- ऊन ब्लॉक का निरीक्षण कर समय से कार्य पूर्ण के दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तहसीलदार ने ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कार्य में शिथिलता पाए जाने सख्त कार्यवाही करने तथा पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, समय पर कार्य पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
सोमवार को तहसीलदार रणवीर सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर ऊन ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्लॉक कार्यालय पर 140 में से अभी तक 35 बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य की प्रति जमा कराई है।
ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसमें 12 नवंबर तक बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य पूर्ण कर पत्रावली ब्लॉक कार्यालय में जमा करानी है लेकिन अभी तक मात्र 35 बीएलओ ने ही पत्रावली जमा कराई है। पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभारी बीडीओ विजय सक्सेना को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, चेतावनी दी कि समय पर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।