- नौचंदी मेला: मेला आयोजन से पूर्व भुगतान न हुआ तो बिगड़ेगी बात
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेला नौचन्दी में वक्फ हजरत बाले मियां ट्रस्ट की जमीन पर रार बढ़ती जा रही है। वक्फ की जमीन का इस्तेमाल करने की ऐवज में बाले मियां कमेटी मेला समिति से अपना अंश भी मांग रही है। वक्फ कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार मेला आयोजन से पूर्व उनका पिछला भुगतान न हुआ तो वो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस संबध में वक्फ बाले मियां के मुतवल्ली मुफ्ती मो. अशरफ ने बताया कि झूले लगाने के लिए जमीन का जो ठेका पिछले कुछ सालों में छूटा उसमें वक्फ की पौने सात हजार मीटर जमीन का इस्तेमाल मेला समिति करती आ रही है।
वक्फ कमेटी की मांग है कि उनकी जमीन के इस्तेमाल की ऐवज में वक्फ कमेटी को कुल आमदनी का 50 प्रतिशत भुगतान किया जाए। इस हिसाब से सन् 2010 का लगभग 26 लाख रुपये, 2018 का 30 लाख रुपये, 2022 का 35 लाख रुपये और 2023 का 40 लाख रुपये वक्फ कमेटी का मेला समिति पर बकाया है। मुतवल्ली ने इस बात का भी विरोध किया कि नौचन्दी कमेटी द्वारा वक्फ कमेटी को हर साल मात्र 89 हजार 641 रुपये का ही भुगतान किया जाता है,
जो नाकाफी है। मुतवल्ली मुफ्ती अशरफ के अनुसार वो इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर व डीएम के समक्ष इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार मेला आयोजन से पूर्व यदि उनका भुगतान न किया गया तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
सीएम पोर्टल पर मिला आश्वासन
मुतवल्ली मुफ्ती मो. अशरफ ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो बार शिकायत की गई। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर जब अपडेट चेक किया गया तो उसमें बताया गया कि इस प्रकरण में शासन स्तर से जांच चल रही है और इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने नगर निगम से रिपोर्ट मांगी
मुतवल्ली के अनुसार इस मामले में उन्होंने डीएम से कई बार शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी ने नगर निगम से लेकर जिला पंचायत तक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुुतवल्ली के अनुसार इस मामले के निपटारे में देरी वक्फ कमेटी के साथ ज्यादती है।