- डिजीटल लेन देन वाले वेंडरों को 12 सौ रुपये साल का मिलता है कैश बैक
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र से सफाई से पूर्व और सफाई के बाद के फोटो निगम के ग्रुप में शेयर करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं वार्डो में जाकर हर रोज सुबह पांच सफाई नायकों के कार्य का जायजा लेंगे और जिनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही पायी जायेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सिटीजन फीडबैक में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 तक || JANWANI
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आज सफाई निरीक्षकों के साथ स्वच्छता पर समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को हर हाल में दूसरे राज्यों से आगे रखना सरकार का लक्ष्य है और ये तभी संभव होगा जब निगम स्तर पर स्वच्छता के लिए प्राथमिकता के साथ काम किया जायेगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की डियूटी बीटवार लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सहारनपुर महानगर को शीघ्रातिशीघ्र कूड़ामुक्त शहर बनाना है। उन्होंने पार्को की सफाई पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सफाई निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र के कम से कम दो-दो फोटो ऐसे शेयर करेगा जिनमें एक चित्र सफाई से पूर्व और दूसरा सफाई के बाद का हो। इसके अलावा वे स्वयं भी हर रोज सुबह वार्डो में पहुंचकर पांच सफाई नायकों के काम का निरीक्षण करेंगे