जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: “जल और पर्यावरण संरक्षण” के विषय पर बूँद फाउंडेशन के बैनर तले एक संगोष्टी का आयोजन डा. मेराजुद्दीन (पूर्व सिचाई मंत्री) के आवास पर किया गया। संगोष्ठी में शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए और अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सिचाई मंत्री डॉ मेराजुद्दीन ने और संचालन पूर्व डॉ मेजर हिमांशु ने किया।
बैठक में सलीम सिद्दीकी, रवि कुमार, मुकुल रस्तोगी, प्रशांत सिरोही, सुरजीत राणा, गौहर राजा सिद्दकी, फजल करीम, अजय सेठी, संतोष सरोकारी, अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इन बिन्दुओं पर कार्य योजना बनाकर काम करने की बनी सहमति
- डॉ मेराजुद्दीन, डॉ (पूर्व)मेजर हिमांशु, रवि कुमार, चौधरी यशपाल, फादर जॉन चिमन, गोपाल अग्रवाल, प्रतिनिधि मंडल के रूप में मेरठ मंडल के कमिश्नर, मुख्य विकास अधिकारी, नगरायुक्त और सम्बंधित विभागों के अधिकरियो से मिलकर पर्यावरण और जल संरक्षण हेतु विभागीय सहायता का आग्रह करेंगे।
- शहर में समरसेबिल पम्प के दुरूपयोग पर अंकुश लगे और नए पम्प की अनुमति के लिए ऐसी प्रक्रिया का पालन हो जिसमे मीटर रीडिंग और उसका शुल्क वसूलने का प्रावधान हो।
- मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कालोनियों में पौधरोपण का भी कोई प्रावधान शामिल हो जिसमे पेड़ो की ज़िम्मेदारी स्थानीय निवासियों पर हो।
- विभागों द्वारा जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरण के कार्यक्रम समय-समय पर चलाये जाए।