Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसड़कों पर जलभराव, दूषित पानी में पलटे वाहन

सड़कों पर जलभराव, दूषित पानी में पलटे वाहन

- Advertisement -
  • शहर की सड़कों में बने गड्ढे, राहगीरों के लिए बरसात में बने परेशानी का सबब

जनवाणी संवााददाता |

मेरठ: शहर की सड़कों में बने बेशुमार गड्ढों में बरसात के समय लोगों की परेशानी कई गुणा बढ़ जाती है। दुपहिया वाहन एवं ई-रिक्शा सड़कों पर हुए जलभराव के कारण दूषित पानी में गड्ढों में पलट जाते हैं। जिसमें जलभराव में जहां एक तरफ वाहनों के इंजन खराब हो जाते हैं।

वहीं, दूसरी ओर लोग जो वाहन पर सवार होते हैं, वह भी चोटिल हो जाते हैं। गुरुवार को हुई बारिश के दौरान भी शहर की सड़कों पर कुछ इस तरह के ही हालात नजर आए। जिसमें कई जगहों पर ई-रिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारी दूषित पानी में गिर गई।

इसे नगर निगम की लापरवाही कहें या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की। दोनों ही विभागों की लापरवाही के चलते बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी सड़कों पर कई गुणा बढ़ जाती है। जिसमें जिन जगहों पर सड़कें टूटी हैं और सड़कों में गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ऐसी जगहों पर चोक नालों का दूषित पानी एंव बरसात का पानी सड़कों पर जलभराव के रूप में जमा हो जाता है।

15 31

इसी जलभराव के बीच से होकर गुजरना जहां एक तरफ राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन जाता है। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों के घरों में भी दूषित पानी जलभराव के रूप में जमा हो जाता है। शहर के अंदर अधिकतर सड़कें जर्जर हालत में हैं, सड़कों में बेशुमार गड्ढे बने हुए हैं। जिसमें हापुड़ अड्डे से भूमिया का पुल, लिसाड़ी गेट तक सड़क में गड्ढे ही नहीं, दूर तक सड़क ही दिखाई नहीं देती।

सड़कों में एक से दो-दो फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इसमें रेलवे रोड, बच्चा पार्क, जिला अस्पताल एवं घंटाघर के साथ नगर निगम के सामने सड़क पर भी भयंकर जलभराव होने लगा है। शाहपीर गेट से घंटाघर से होकर जो नाला गुजर रहा है। उसका अभी निर्माण पूरा नहीं हो सका, लेकिन अभी से उस नाले का पानी सड़क पर आने लगा है।

शहर में कोई ऐसी सड़क दिखाई देती है। जिसमें सड़क में गड्ढे न हों और सड़क पर जलभराव न होता हो। फिलहाल सड़कों की हालात बद से बदतर बनी हुई है। लोगों का कहना है कि अब तो शहर में ट्रिपल इंजन सरकार है। आखिर शहर के हालात कब सुधरेंगे।

बारिश से भी कम नहीं हो रही गर्मी

मोदीपुरम: दो दिन से लगातार बारिश का प्रकोप है, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। गुरुवार को बारिश जरूर हुई, लेकिन गर्मी का असर कम नहीं कर सकी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी मौसम में बदलाव रहेगा। राजकीय मौसम वैधशाला पर गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

16 30

अधिकतम आर्द्रता 91 एवं न्यूनतम आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई। बारिश 2.6 मिमी दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ डा.यूपी शाही का कहना है कि उमस बढ़ने के कारण लोगों को गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है। हालांकि अभी बदलाव रहेगा। अगस्त के महीने में कुछ मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिलेगा।

हाइटेंशन लाइन को हटवाएंगे सपा विधायक

मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के राली चौहान गांव में हाइटेंशन लाइन के करंट से मरे छह लोगों के मामले में भले ही पावर कारपोरेशन की एमडी चैत्रा वी ने अपने विभाग को क्लीन चिट दी हो, लेकिन हकीकत यह है कि हाइटेंशन लाइन निर्धारित मानक से नीचे लटक रही थी। अब किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा है कि वो अपनी विधायक निधि से इन तारों को हटवाएंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को राली चौहान गांव आये थे और परिजनों से मिले थे।

उस वक्त ग्रामीणों ने हाइटेंशन लाइन का मुद्दा उठाया था। सपा विधायक ने पूर्व सीएम से भी पावर कारपोरेशन की लापरवाही की बात की थी। सपा प्रमुख ने कहा था कि विभाग के अपने मानक होते हैं और सरकार को प्राथमिकता से खतरनाक हाइटेंशन लाइनों को दुरुस्त करना चाहिये। इस पर सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि वो विधायक निधि से इन तारों को हटवाएंगे।

- Advertisement -

Recent Comments