- आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की बम उड़ाने की धमकी को लेकर मेरठी अफसर दिखे लापरवाह
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा मेरठ सहित कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद भी मेरठ सिटी स्टेशन पर सुरक्षा अलर्ट को लेकर गंभीर लापरवाही नजर आयी। केवल सिटी स्टेशन ही नहीं भैंसाली दिल्ली रोडवेज बस स्टेशन व शोहराबगेट बस स्टैंड भी जब संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचा तो कहीं भी सुरक्षा अलर्ट सरीखा दिखाई नहीं दिया।
याद रहे कि तीन दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर में स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सहारनपुर में भी अलर्ट हो गया। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से भेजे गए पत्र में सहारनपुर, मेरठ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई थी। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से यमुनानगर-जगाधरी स्टेशन अधीक्षक को डाक के माध्यम से 26 अक्तूबर को धमकी भरा पत्र भेजा गया।
पत्र में कहा गया कि हे खुदा मुझे माफ कर हमें जम्मू-कश्मीर में मारे जा रहे जेहादियों के मौत का बदला जरूर लेंगे हम। ठीक 13 नवंबर को सहारनपुर, अंबाला, पानीपत, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद सहित कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे।