Tuesday, February 11, 2025
- Advertisement -

चोरी कर भाग रहे बदमाश के साथी को दबोचा, धुनाई

  • लोगों के चंगुल से बदमाश को पुलिस ने बामुश्किल से बचाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर के मलियाना में चोरी कर भाग रहे बदमाशों के साथी को भीड़ ने दबोच कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल बदमाश को भीड़ से बचाया गया। अवनीश कुमार सीआरपीएफ में तैनात है। फिलहाल वह आरएएफ मेरठ यूनिट में तैनात है। अवनीश कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर उसके दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। वह पत्नी संग बाजार में सामान खरीदने व दवाई दिलाने गया था। काम जल्द निपटाने पर जब वह घर पहुंचा तो वहां दरवाजे खुले पड़े थे और घर में एक अनजान शख्स दिखाई दिया।

उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने खुद को घर के एक कमरे में बंद कर अंदर से कुंडी लगा ली। अवनीश ने कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर शोर मचा दिया। इसी दौरान दो युवक घर से निकलकर भागे।उसने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। मोहल्ले के लोगों ने बाद में किसी तरह दरवाजा खुलवाकर कमरे में छिपे युवक को बाहर निकाला। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। पकड़े गए युवक ने अपना नाम गोपाल उर्फ काली निवासी शिवपुरम बताया।

गोपाल के पास से एक बैग में रखी 2.50 लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान भी बरामद हो गया। उधर, चोरी करते युवक के पकड़े जाने व उसकी पिटाई करने की सूचना पर टीपीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह समझाकर गोपाल को हिरासत में लिया और थाने ले आई। यहां उससे पुलिस ने पूछताछ कर फरार दोनों साथियों की जानकारी ली।

अवनीश ने थाना टीपीनगर पर घर का ताला तोड़कर चोरी करने व एक युवक के रंगे हाथों पकड़ने की तहरीर दी है। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी। इंस्पेक्टर टीपीनगर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अवनीश के घर से रंगे हाथ चोरी करता पकड़ा गया

11 35

गोपाल थानाक्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उन्होंने बताया गोपाल ने पूछताछ में चार पांच साथियों के नाम बताए है। सभी मिलकर चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उसने कई चोरी की घटनाओं को कबूला है। कई घटनाओं का राजफाश होने की उन्होंने संभावना जताई है।

निर्माणाधीन बिल्डिंग से लाखों का कॉपर चोरी

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर फूफंड़ा गांव के निर्माणाधीन बंद बिल्डिंग में चोरों ने लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दिया। काजीपुर निवासी देवराज ने फूफंड़ा में अस्पताल की बिल्डिंग तैयार कर रहे हैं। रोजाना की तरह रविवार शाम काम बंद कर घर आ गए थे। देर रात बदमाशों ने बिल्डिंग में पड़ा दो लाख का कॉपर का तार चोरी कर ले गए। बिल्डिग में बिजली फिटिंग का काम कर रहे थे।

सोमवार सुबह देवराज पहुंचे। कमरे के ताले टूटे पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित की ओर से चोरी का केस दर्ज कराया गया है। उधर, लोहियानगर इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajat Kapoor Birthday: निर्देशक रजत कपूर का 63वां जन्मदिन आज, फिल्म निर्देशन के लिए मिले नेशनल अवार्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली के लिए अधिकारियों ने छपरौली में डेरा डाला

जनवाणी संवाददाता | छपरौली: छपरौली कस्बे के श्री विद्या मंदिर...
spot_imgspot_img