जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: हस्तिनापुर में गौ आधारित महाकुंभ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के पहुंचने के बाद एक महिला ने बीजेपी विधायक पर पति की हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए फफक कर रोने लगी और रोते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से न्याय की गुहार लगाई।
मंत्री सूर्यप्रताप शाही के सामने आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति को पुलिस ने मार डाला। पीड़ित महिला ने कहा मेरे पति आरएसएस के कार्यकर्ता थे और 16 मई को उनकी हत्या कर दी गई।
पीड़ित महिला ने आगे कहा कि मैं दर-दर की ठोकरे कहा रही हूँ। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद से भी मिल चुकी हूँ। जनता दरबार में भी शिकायत की लेकिन अभी तक न्याय नही मिला।