- सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में किया गया सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में संकुलीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे छात्रों को सम्मानित किया गया। मुजफ्फरनगर स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में 07 विद्यालयों के 200 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज शामली के 17 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में अनुज राठी ने स्वर्ण, 400 मीटर दौड में अमन ने रजत, 600 मीटर दौड़ में प्रतीक बालियान ने स्वर्ण तथा 800 मीटर व 1500 मीटर की दौड़ में अभिनव चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। गोला फेंक व चक्का फेंक में आर्यन चौहान ने स्वर्ण, ऊं ची कूद में करण तेवतिया ने स्वर्ण तथा तार गोला फेंक में अभिमन्यु ने रजत पदक जीता। विजयी छात्रों के साथ व्यायाम शिक्षक नितिन कुमार का विद्यालय आगमन पर मेडल पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द ने छात्रों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में भी विजयी होने का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता छात्र प्रांतीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता बुलन्दशहर में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर आचार्य मोहर सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, ब्रिजेश सैनी, अशोक सोम, नीटू कुमार, पवन कुमार, माुबन शर्मा, परितोष कुमार, अंकुर कुमार, ब्रजपाल सिंह, विकास कुमार, सुभायाष चन्द, अरविन्द कुमार, अंकित भार्गव, संजू, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।