जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज में गुरूवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और वहां पर 21 मार्च को आयोजित कराई गई स्टेंडर्ड एग्जामिनेशन आॅफ एनवारमेंट साइंस की परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में अमित कुमार ने प्रथम, शिवानी पुंडीर व प्रज्ञा त्यागी ने संयुक्त रुप से द्वितीय, शिवानी व सुहानी चौधरी ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनके अलावा शिवानी, सुधांशु, चेतना सिंह, हर्षिता, श्रुति सिंह, सपना, खुशी ढाका, सिमरन शर्मा, निशु चौहान व आंचल धामा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ प्रदीप ढाका, डॉ सुनील कुमार, रवि शर्मा, डॉ ज्योति सिंह, भारत कुमार, डॉ सुदेश शर्मा, डॉ सरिता चौहान, डॉ सुधीर भाटी, डॉ संजय, विकास शर्मा मौजूद रहे।