- डीएम को सौंपा राज्यपाल के नाम प्रार्थना पत्र
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: खेत की जमीन का परिवार के अन्य लोगों द्वारा गलत बैनामा कराने से निराश होकर एक महिला ने परिवार सहित राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की। मंगलवार को गांव पंजीठ निवासी महिला सविता अपने पति धर्मवीर के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची। जहां पर महिला ने डीएम जसजीत कौर को प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक प्रार्थना पत्र सौंपा।
महिला ने बताया कि गांव में स्थित उसके पति के नाम करीब 8 बीघा कृषि भूमि हैं तथा उसका पति जमीन में सहखातेदार हैं। कृषि भी में उसके पति द्वारा अपने खर्चे से विद्युत ट्यूबेल भी लगा रखा हैं तथा उनका देवस्थान भी ट्यूबवेल के पास ही मौजूद हैं। पिछले दिनों उनके अन्य खातेदार जोकि गूंगा बहरा व्यक्ति हैं।
उससे गांव पंजीठ निवासी एक अन्य व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करा लिया था। जमीन लेने वाला व्यक्ति उनकी ट्यूबवेल वाली जमीन को लेना चाहता हैं। पिछले दिनों आरोपी द्वारा उसकी ज्वार की फसल को जबरदस्ती खुर्द बुर्द कर दिया था। महिला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप हैं कि पुलिस ने आरोपी से सांठगांठ कर दो आरोपियों के नाम मुकदमे से निकाल कर धाराएं भी काट दी थी। महिला ने शिकायती पत्र के माध्यम से मांग की हैं कि मुकदमे के विवेचक तथा आरोपी के खिलाफ सीबीआई जांच कराई जाएं या उसे उसके परिवार सहित इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान की जाएं।