Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsतीरंदाजी विश्व कप में महिला रिकर्व टीम ने जीता कांस्य

तीरंदाजी विश्व कप में महिला रिकर्व टीम ने जीता कांस्य

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय रिकर्व टीम ने गुरुवार को तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में चीनी तापेई को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक मुकाबले में कोमालिका बारी, अंकिता भकत और रिद्धी की भारतीय तिकड़ी ने चीनी तापेई को 6-2 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत ने पहले दो सेट 56-52, 54-51 से जीतते हुए अच्छी शुरुआत हासिल की। तापेई ने 55-54 से वापसी करते हुए तीसरा सेट जीता लेकिन भारत ने शूट-आॅफ कराने की चीन की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चौथा सेट 55-54 से जीतकर मैच अपने नाम किया। दूसरी तरफ तरुनदीप राय, नीरज चौहान और जयंत तालुकदार की पुरुष रिकर्व टीम को फ्रांस के सामने क्वार्टर फाइनल में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। रिकर्व टीम के कांस्य जीतने के बाद भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल दो पदक अपने नाम कर लिए हैं।

इससे पहले अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर ने तुर्की की आयशा बेरा सुजर, येसिम बोस्तान और सिंगुल लोक को बुधवार को 232-231 से हराकर कंपाउंड महिला कांस्य पदक अपने नाम किया था। दूसरी तरफ पुरुष कंपाउंड टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। अंताल्या में हुए विश्व कप स्टेज-1 में भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते थे। इस स्टेज में जीतने वाली टीमें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप फाइनल में पहुंच जाएंगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments