Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurतस्करी कर ले जायी जा रही शीशम की लाखों की कीमत की...

तस्करी कर ले जायी जा रही शीशम की लाखों की कीमत की लकड़ी पकड़ी

- Advertisement -
  • रामपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  |

रामपुर मनिहारान: शीशम की कीमती लकड़ी को तस्करी कर ले जा रहे दो लोगों को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने दबोच लिया। सूचना मुखबिर ने दी थी। ट्रक संख्या एचआर 63-वी 2220 में बिना अनुमति हरे शीशम की यह लकड़ी ले जायी जा रही थी।

क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI

 

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में तस्करों द्वारा अवैध लकड़ियों को ले जाया जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा गठित की गयी टीम में उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, कांस्टेबल अजय तोमर, कांस्टेबल कपिल कुमार ने शहरी पुलिया से ट्रक नंबर एचआर 63 बी 2220 को चेक किया। इसमें आम शीशम की गीली लकड़ियां भरी थीं|

जिनका कुल वजन 20575 किलोग्राम पाया गया। इसको शाहिद पुत्र लतीफ निवासी अंबेहटा पीर जनपद सहारनपुर व शाहरुख अली पुत्र लियाकत अली निवासी मानकमऊ थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर बिना अनुमति प्रपत्र के अवैध रूप से भरकर ले जा रहे थे।

चेकिंग के दौरान ट्रक में लकड़ी भरी होने का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके। दोनों अभियुक्त ट्रक व लकड़ियों को कब्जे में लेकर थाने पर अपराध संख्या 147/22 धारा 4/10 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments