Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurकर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव से काम करें: एसएसपी

कर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव से काम करें: एसएसपी

- Advertisement -
  • पुलिस लाइंस में समारोहपूर्वक हुई रिक्रूट आरक्षियों की परेड

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  यहां स्थित पुलिस लाइंस में 241 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण सकुशल पूरा होने पर

बुधवार को दीक्षांत परेड समारोहपूर्वक संपन्न किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी आकाश तोमर ने परेड की सलामी ली। रिक्रूट आरक्षी 68 प्रताप सिंह द्वारा कुल 1500 अंकों में से 1285.5 अंक प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया। एसएसपी ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इन सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी कर्तव्य का ठीक से निर्वहन करें। कर्तव्य के प्रति निष्ठा भाव से काम करें।

बता दें कि सहारनपुर पुलिस लाइंस में कुल 241 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण चल रहा था। इनका प्रशिक्षण सकुशल संपन्न होने पर बुधवार को समारोह किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने परेड की सलामी ली ।

सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी प्रताप सिंह तथा अंत: एवं बाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों तथा सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी, निरीक्षक/उप निरीक्षक अध्यापक एवं आईटीआई/पीटीआई को मुख्य अतिथि आकाश तोमर द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रेमचन्द पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति यादव , सीओ नीरज सिहं, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, चन्द्रपकाश शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात अजेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी सदर रामकरण, क्षेत्राधिकारी बेहट राजेन्द्र शर्मा आरटीसी प्रभारी सहारनपुर व पुलिस लाइन्स मे नियुक्त अधिरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments