- शहर से देहात तक अघोषित बिजली कटौती से मचा त्राहिमाम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अघोषित बिजली कटौती से भले ही शहर से लेकर देहात तक हाहाकार मचा हो, लेकिन फाइलों में भरपूर बिजली दी जा रही है। पीवीवीएनएल अफसरों की फाइल में बिजली कटौती के नाम पर कोई आख्या ही दर्ज नहीं। भरपूर बिजली सप्लाई का दवा किया गया है। यहां तक कि मेरठ के नाम पर एक हजार मेगावट की सप्लाई की जानकारी रविवार देर रात पीवीवीएनएल चीफ देहात राघवेंद्र कुमार ने दी। जबकि चीफ धीरज सिन्हा नगरीय ने बताया कि कहीं किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं है। भरपूर बिजली दी जा रही है। जहां पर बिजनेस योजना के तहत काम चल रहा है। वहां जरूर शट डाउन लिया जा रहा है।
पब्लिक बोली-गर्मी में बिजली कटौती ने मार डाला
एक ओर पीवीवीएनएल अफसरों के दावे तो दूसरी ओर शहर और देहात की पब्लिक की यदि बात की जाए तो लोगों का कहना है मई का महीना है और रविवार का आसमान से आग बरस रही थी। पारा 43 डिग्री के पार था, ऐसे में महानगर के कई इलाकों में बत्ती गुल कर दी गयी थी। लालकुर्ती इलाके में करीब चार घंटे बत्ती गुल रही। इसी तर्ज पर महानगर के रुड़की रोड पावर स्टेशन के जुडेÞ इलाकों में भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। हाइवे पर तमाम सोसाइटी में दोपहर के वक्त बिजली ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए।
लोगों ने उलाहना दिया कि एक तो गर्मी ने पसीना निकाला हुआ है और रही सही कसर बिजली की कटौती पूर कर दे रही है। उन्होंने बताया कि बिजली के जाने के साथ ही बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसना होता है। अब ज्यादातर घरों में लोगों ने अपनी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बिजली वाले सिस्टम करा लिए हैं। जब बिजली ही नहीं होगी तो पानी कहां से मिलेगा। बिजली कटौती का रोना शहर से लेकर देहात तक सभी जगह है।
एमईएस बिजलीघर में केबल में भयंकर आग
रुड़की रोड स्थित एमईएस के बिजलीघर में रविवार को अचानक आग लग गयी। आग बिजलीघर के केबल में लगी थी। आग लगाने से वहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त आग लगी बिजलीघर से सारी सप्लाई काट दी गयी। जिसके चलते एमईएस बिजलीघर से जितने भी इलाके जुडेÞ हैं। वहां गर्मी में हाहाकर मच गया। लोगों ने बिजलीघर पर फोन घनघनाने शुरू कर दिए। यह बात अलग है कि रिप्लाई किसी को नहीं मिला। जहां-जहां की लाइट काटी गयी। वहां लोग बेहाल दिखाई दिए। इस बीच कुछ लोग एमईएस बिजलीघर जा पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर जहां केबल में आग लगी थी, बिजलीघर के स्टाफ ने उस पर काबू पा लिया और बाद में आपूर्ति भी बहाल कर दी गयी है।
बिजली चोरी में एक गिरफ्तार
देहलीगेट थाना के पूर्वा इलाके में रविवार को बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान इलियास नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।