नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। देखना यह है इस लक्ष्य को कौन सी टीम हासिल करेगी।
बता दें कि मुंबई इंडियंस टीम हरमनप्रीत के नेतृत्व में है, और यह टीम डब्लूपीएल के फर्स्ट सेशन में विनर रही थी। टीम ने दिल्ली को हराकर जीत अपने नाम हासिल की। वहीं एक बार फिर दोनों टीमों का आमना सामना होने जा रहा है।
नेट सिवर ब्रंट और हीली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल के दम पर मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग में खिताब का सूखा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।
मुंबई की टीम है मजबूत
सिवर ब्रंट और मैथ्यूज ने अभी तक गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मुंबई के आक्रमण की मजबूत कड़ी ऑलराउंडर अमेलिया कर है जिन्होंने अभी तक 16 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में इस लेग स्पिनर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
मुंबई की तरफ से ऑफ स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। भले ही उन्होंने अभी तक केवल चार विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट सात से कम है।
दिल्ली भी किसी से कम नहीं
दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा (300 रन) की पावर प्ले में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी। उनके अलावा दिल्ली की तरफ से लैनिंग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अभी तक 263 रन बनाए हैं। युवा बल्लेबाज निक्की प्रसाद में भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया कर, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु।