जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के बड़ौत रोड स्थित एक रोस्टोरेंट में कांग्रेस की प्रियंका-राहुल युथ बिग्रेड की प्रदेश अध्यक्षा लता चौधरी का पहुंचने पर कार्यकत्रियों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे है और सरकार में सिर्फ तालाशाही चल रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने गांव-गांव व शहर-शहर में संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करने का आह्वान किया।
प्रेसवार्ता करते हुए नवनियुक्त कांग्रेस प्रियंका-राहुल यूथ बिग्रेड की प्रदेश अध्यक्षा लता चौधरी ने कहा कि हाथरस में जो घटना हुई है वह काफी निदंनीय है और वहां योगी सरकार के इशारे पर पार्टी के लीडर राहुल व प्रियंका गांधी पर पुलिस ने जो लाठीचार्ज व अभद्रता की है वह काफी शर्मनाक है।
इसकी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। आज योगी सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है और यदि कोई अपनी आवाज उठाता है तो उसपर लाठीचार्ज कर आवाज को दबा दिया जाता है। वहीं रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर भी लाठीचार्ज कर किसानों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है और जो कृषि बिल लेकर आयी है वह किसानों से उनका मालिकाना हक छीनने वाला है। वह किसान व स्तंत्रता सेनानी की बेटी है और किसानों की आवाज उठाने के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरी तरह से निभाएगी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए तीन माह में कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। इससे पूर्व उनका कांग्रेस कार्यकत्रियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही सभी से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर महिला पूर्व जिलाध्यक्ष उर्मिला सिंह, सुरेश, मिथलेश, कमलेश आदि मौजूद रही।