- युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: सरधना के बपारसी गांव में कुछ दिन पूर्व हुए झगड़े में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के बपारसी गांव में रामबीर पुत्र दीपचंद पक्ष से गांव के ही कुछ लोग रंजिश रखते हैं। बीती 14 दिसंबर को रंजिशन दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। रामबीर पक्ष का आरोप है कि घेर में सो रहे उसके भाई मोनू पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। झगड़े में मोनू घायल हो गया था। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने युवक को लोहे की गर्म सरिए से दागा। इसके बाद उसे घेर के बाहर डालकर फरार हो गए थे।
पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। वहीं युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। गुरुवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कर्जदारों से तंग होकर खाया था युवक ने जहर
फलावदा: कस्बे के जोगियान मोहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय युवक द्वारा जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतक के परिजनो ने ब्याज पर रुपये लेने वाले दो युवकों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने दोनों को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है। गत दिवस कस्बे के मोहल्ला जोगियान निवासी मनोज पुत्र विनोद को जहरीला पदार्थ खाने की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। घटना वाले दिन घटना को लेकर परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, लेकिन इस मामले में उन्होने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कस्बे के दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि दोनों युवकों ने मृतक मनोज से कुछ रुपये उधार ले रखे थे। रुपये मांगने पर कर्जदारों ने रुपये वापस नहीं किए। आरोप है कि इस बात के चलते ही उन्होंने मनोज को जहर दे दिया।
हालांकि यह बात किसी के गले नही उतर रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी रूपेश व प्रहलाद को उठा लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह मानसिक रोगी जैसी हरकत करता था। वह पहले भी जहर का सेवन कर चुका है। फिलहाल उनका ब्याज पर ली गई रकम को लेकर कोई विवाद नहीं था। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि घटना को लेकर गहन जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।