जनवाणी संवाददाता |
छपरौली: छपरौली में रात्रि में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। एक दूसरे ने लाठी-डंडे और तेजधार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक युवक की तलवार से काट कर हत्या कर दी। वहीं आधा दर्जन लोगों को चोटे आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
यह घटना छ्परौली कस्बे में मंगलवार रात्रि की है। दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर हुए विवाद हो गया। उनके बीच तेजधार हथियार व लाठी-डंडे चल गए। इसमें तलवार से काट कर एक पक्ष के गजेंद्र उर्फ फाटा 40 वर्ष पुत्र वीरसेन की हत्या कर दी। घटना में कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने रोहित पुत्र वेद सिंह, अमित खोखर पुत्र सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1