Saturday, June 22, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutदो माह भी नहीं टिकी 10 साल गारंटी की सड़क

दो माह भी नहीं टिकी 10 साल गारंटी की सड़क

- Advertisement -
  • सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट सड़क निर्माण में गड़बड़ी, दो माह पहले ही निर्माण कार्य कराया गया था प्रारंभ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निर्माण करने से पहले जब उसमें कमीशन के हिस्से की फिक्र पहले की जायेगी और ठेका मिलने के बाद निर्माण में गुणवत्ता के बजाय इस बात की फिक्र की जायेगी कि आगे भी निर्माण का ठेका हमें ही मिले। तभी इस तरह की भारी लापरवाही सामने आती हैं। अब ताजा मामला नगर निगम की उन सड़कों के खस्ताहाल होने का है। जिनके लिए दावा किया जा रहा था कि 10 साल तक भी यह सड़कें न तो दरकेंगी और न ही चटकेंगी।

दावे तो यहां तक भी किये गये थे कि अत्याधुनिक तकनीक से बनने के बाद इन सड़क पर 10 साल तक न तो कोई हिचकोले आयेगे और न ही निर्माण कार्यों पर कोई अंगुली ही उठा सकेगा, लेकिन यहां तो मामला ही पूरी तरह उल्टा हो गया। सड़क दो माह में ही न सिर्फ उधड़ गई। बल्कि कई जगह ऊंची-नीची भी हो गई। भ्रष्टाचार की पोल खुल गई तो अब लीपापोती के प्रयास किये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि साइड की सर्विस रोड की वजह से दिक्कत हुई है, इसे सुधार दिया जायेगा। महानगर में विकास होना अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए गुणवत्ता का होना तो आवश्यक शर्त होना ही चाहिए। नई नवेली सड़कें चटकने लगी हैं।

जबकि ये वो सड़कें हैं, जिनको अत्याधुनिक तकनीक से 10 से 20 साल की गारंटी के साथ तैयार किया गया था। दावा था कि सड़कें 10 साल तक कहीं नही जाएंगी ना गड्ढे होंगे और न ही सड़क टूटेगी, लेकिन स्थिति यह है कि दो माह पहले ही कंक्रीट से बनी सूरजकुंड रोड गर्मी के कारण फटना शुरू हो गई। इससे पहले गत माह पल्लवपुरम में बनी कंक्रीट की रोड भी गर्मी के कारण चटक कर खराब हो चुकी थी। चारों ओर बनी सड़क दो माह भी नहीं टिक पाई। अब अपनी कमी छुपाने के लिए आनन-फानन में सड़क का एक हिस्सा तोड़कर नई सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।

15वें वित्त आयोग से निर्माण का ठेका

नगर निगम की ओर से गत वर्ष 17 जून को 15वें वित्त आयोग की बैठक में शहर की 26 सड़कों के निर्माण कार्य के प्रस्तावों पर स्वीकृति दी थी। इसमें करीब 45 करोड़ रुपये सड़क निर्माण कार्य शामिल थे जिसमें जलभराव वाले स्थानों में डामर की जगह 20 साल गारंटी वाली व्हाइट टॉपिंग तकनीक और 10 साल गारंटी वाली कंक्रीट से मजबूत रोड बनाने का तय किया गया था। इसी के तहत सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट में करीब 1.23 करोड़ रुपये बजट से कंक्रीट वाली रोड का निर्माण इस साल शुरू किया गया था। इसके तहत स्पोटर्स मार्केट मे एक साइड की रोड का निर्माण इसी वर्ष अप्रैल माह में पूरा कर दिया गया। लेकिन मात्र दो माह में सड़क जगह जगह से टूटना शुरू हो गई।

सड़कों के लिए ये रकम की गई स्वीकृत

  • 348.34 लाख बजट से भूमिया पुल से गोलाकुआं तक।
  • 1.23 करोड़ बजट से सूरजकुंड स्पोर्ट्स रोड का निर्माण।
  • 95.23 लाख बजट से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से हिंद स्पोर्ट्स तक सड़क।
  • 636.35 लाख रुपये बजट से माधवपुरम हनुमान मंदिर से अंजुम पैलेस तक।
  • 527 लाख रुपये बजट से रेलवे रोड जैन नगर तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन तक।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments