- तैराकों को मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने किया पुरस्कृत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कैलाश प्रकाश स्टेडियम में चल रही 36वीं प्रदेश स्तरीय सबजूनियर तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेरठ के तैराकों ने 13 पदक अपने नाम किये। तैराकों को मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के महासचिव रविन कपूर, मुकेश जैसवाल, संदीप मिश्रा, प्रकाश अवस्थी, संदीप चौधरी, निश्चित दीक्षित, सचिन त्रिपाठी, अशोक सिंह, सुरेश देशवाल, हिमांशु तिवारी, विनोद सिंह, प्रभात मिश्रा, राज शर्मा द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जयप्रकाश यादव उपक्रीड़ा अधिकारी, गौरव त्यागी, भुपेश कुमार व अंशकालिक प्रशिक्षक व पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।
दूसरे दिन 400 मीटर फ्री-स्टाइल में पहले स्थान पर गोरखपुर के अजित यादव, दूसरे स्थान पर मेरठ के शौर्य सार्इं मोहंती व तीसरे स्थान पर गोरखपुर के श्रीयांश प्रजापति रहे। इसी वर्ग में मेरठ की सांवी भारी पहले, मेरठ की ही अमरीश पटेल दूसरे व मुरादाबाद की आराध्या अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। 50 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में गोरखपुर के अभिषेक कुमार कन्नोजिया प्रथम, विंध्याचल के शिवकांत निशाद दूसरे व मेरठ के उदय शंकर राणा तीसरे स्थान पर रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं द्वारा पहले स्थान पर मेरठ की सीदक कौर रही, दूसरे स्थान पर गोरखपुर की दीपिका चौहान व तीसरे स्थान पर मेरठ की अर्शिया मक्कर रहीं। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में पहले स्थान पर गोरखपुर के हिमांशु सिंह, दूसरे स्थान पर गोरखपुर के ही आकाश चौहान व तीसरे स्थान पर विध्यांचल के अनिल निशाद रहे। 50 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रोक में पहले स्थान पर गोरखपुर के हिमांशु सिंह, दूसरे स्थान पर गोरखपुर के ही आकाश चौहान व तीसरे स्थान पर विध्यांचल के अनिल निशाद रहे।
इसी वर्ग में बालिकाओं में पहले स्थान पर गोरखपुर की दीपीका चौहान, दूसरे स्थान पर गोरखपुर की ही अंजली चौहान व तीसरे स्थान पर मेरठ की आर्शिया मक्कर रहीं। 50 मीटर बटरफ्लाई वर्ग में पहले स्थान पर गोरखपुर के अजित यादव, दूसरे स्थान पर भी गोरखपुर के अम्बरीश यादव व तीसरे स्थान पर लखनऊ के कपिश्वर सिंह रहे। इसी वर्ग की बालिका कैटेगरी में पहले स्थान पर मेरठ की जाहन्वी मित्तल, दूसरे स्थान पर भी मेरठ की सान्वी भारी व तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की आध्या शर्मा रहीं।
50 मीटर फ्री स्टाइल बालक वर्ग में पहले स्थान पर गोरखपुर के आकाश चौहान, दूसरे स्थान पर विध्यांचल के अनुज निशाद व तीसरे स्थान पर मेरठ के उदयशमशेर राणा रहे। इसी वर्ग की बालिका कैटेगिरी में पहले स्थान पर मेरठ की सीदक कौर, दूसरे स्थान पर भी मेरठ की मिहिका भाल व तीसरे स्थान पर गोरखपुर की रागिनी निशाद रहीं। 50 मीटर मेडले रिले में बालक वर्ग में पहले स्थान पर गोरखपुर की टीम के तैराक अभिषेक, हिमांशु, अजीत व आकाश रहे
जबकि दूसरे स्थान पर मेरठ की टीम के उदय, तनीश, आचिंत्य व स्टीफन रहे, तीसरे स्थान पर वाराणसी की टीम के श्रेयस, अभिज्ञान, गौरव व कार्तिक रहे। जबकि बालिका वर्ग में पहले स्थान पर मेरठ की टीम की सीदक कौर, अर्शिया, जाहन्वी व मिहिका रही। जबकि दूसरे स्थान पर गोरखपुर की रागिनी, दीपिका, अंजलि व आराध्या रहीं।