जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: टीपी नगर पुलिस द्वारा ब्रांड प्रोडक्ट इंडिया टीम की संयुक्त कार्रवाई में नामी कंपनियों की 160 डुप्लीकेट शर्ट बरामद की गई। एसओ टीपी नगर विजय कुमार ने बताया कि अनिल सैनी पुत्र श्री नौबत सिंह निवासी प्राइमरी स्कूल के पास गोलागढ़ और अरिहंत जैन पुत्र दिनेश जैन निवासी राजकमल एन्क्लेव दिल्ली रोड को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से लुइस फिलिप, एलेन सॉली व पीटर इंग्लैंड कंपनी के कुल 160 डुप्लीकेट शर्ट बरामद किए गए। इस संबंध में थाना टीपी नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले ब्रांड प्रोटेक्टर कंपनी ने जनवरी में आबूलेन स्थित बिंदल शोरुम में छापा मारकर लाखों की कीमत की ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े बरामद किये थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1