- सपा विधायक नाहिद हसन के साथ मोमीन पर भी लगी थी गैंगस्टर
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: मंगलवार को एसडीएम विशु राजा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम गांव रामडा में पहुंची। जहां पर जिलाधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर गैंगस्टर मोमिन पुत्र समसुद्दीन व उसके तीन अन्य भाइयों शमीम अहमद, शाहरुख अली तथा मुस्तकीम की यमुना के निकट करीब पौने 20 बीघा भूमि के चारों और खाई खुदवा कर भूमि को कब्जे में लिया तथा बाद में कुर्की का बोर्ड लगा कर भूमि को कुर्क कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि मोमीन के खिलाफ थाना कैराना पर बहुत से मुकदमें दर्ज थे। जिलाधिकारी द्वारा 1986 की धारा 14 ए गिरोह बंद में आदेश हुआ।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1