- अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में किया गया कार्यक्रम
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10 सितंबर को 36वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी द्वारा आयोजित पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग में विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10 सितंबर को 36वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रबंधक महक सिंह हुड्डा ने किया। प्रधानाचार्य अमित तेवतिया ने बताया की पोस्टर प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम एवं उज्जवल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में कंचन शर्मा ने प्रथम एवं राधिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
स्कूल प्रबंधक महक सिंह हुड्डा ने स•ाी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राआें को इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि उनको आगे बढ़ने का मौका मिल सकें। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य प्रमोद पंवार, अवध कुमार आदि मौजूद रहे।