Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकेंटर में क्रूरतापूर्वक भरे 37 पशु कराये मुक्त, चार तस्कर गिरफ्तार

केंटर में क्रूरतापूर्वक भरे 37 पशु कराये मुक्त, चार तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान दौरान चेकिंग में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके कब्जे से दे केंटर में क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूसकर भरे हुए 37 पशु भी मुक्त कराये हैं। आरोपियो को विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।

एसपी के निर्देश पर जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया है कि बुधवार की देर शाम एसआई मुस्तफा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक केंटर में क्रूरता पूर्वक लाद कर पशुओं को ले जाने की सूचना मिली।

इसके बाद पुलिस को एक केंटर आता दिखाई दिया। पुलिस ने केंटर को रोक लिया और ट्रक में सवार दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम रिजवान निवासी बरनावा व अजय निवासी हरियाणा बताये गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से केंटर में भरे 20 पशु मुक्त कराये। इसके अलावा एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस अमरावती गेट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान कस्बे की तरफ से एक केंटर आया। उसमें दो लोग सवार थे। पुलिस ने केंटर को रोकर उसकी तलाशी ली। केंटर में 17 पशु मिले,जो क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूसकर भरे गए थे। पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार करते पशु को मुक्त करा लिया। आरोपियों के नाम रिजवान व नईम बताये गए हैं। वह नगर के पुराने कस्बे के रहने वाले बताये गए हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments