जनवाणी ब्यूरो
देवरिया: भीषण गर्मी के कहर से जिले में बीते 24 घंटे में 53 लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं। इसी वजह से अधिक लोगों की जान जा रही है। सीएमओ ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में शनिवार की शाम पांच बजे से रविवार की शाम पांच बजे तक 35 लोग मृत अवस्था में लाए गए, जबकि 18 मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरीजों में अधिकतर बुजुर्ग बताये जा रहे हैं। अधिक मरीज आने से इमरजेंसी में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
उधर बलिया जिले में बढ़ती गर्मी के कारण मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों पर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एके सिंह ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों की शिकायत है कि उन्हें पहले सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और फिर बुखार की शिकायत हुई।
#WATCH | Ballia, UP: Most of the patients who are coming for treatment complain that they first had chest pain, difficulty in breathing, and then fever. We are getting urine tests, blood tests, and other tests done. The rest of the patients came to the hospital out of fear &… pic.twitter.com/52lztudVJn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2023
हम यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य टेस्ट करवा रहे हैं। बाकी मरीज डर और दहशत के मारे अस्पताल पहुंचे। भर्ती किए गए अन्य मरीजों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी। हम सैंपल ले रहे हैं, उसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1