Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशूटिंग रेंज में 54 शूटर एक साथ कर सकेंगे अभ्यास

शूटिंग रेंज में 54 शूटर एक साथ कर सकेंगे अभ्यास

- Advertisement -
  • 8.5 करोड़ से अधिक लागत से बन रहे शूटिंग रेंज का कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बन रही शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच स्ट्रक्चर बनाने का काम पूर्ण हो चुका है, जबकि फिनिशिंग का काम इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। इस शूटिंग रेज में 10 मीटर तक के लिए 44 शूटर एक साथ अभ्यास कर सकेंगे। जबकि 25 और मीटर के लिए 5-5 शूटर भी अपने निशाने साध सकेंगे।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकांरी वाईपी सिंह और कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कार्य कर रहे ठेकेदारों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के माध्यम से छोड़े गए टेंडर के आधार पर सहारा कंस्ट्रक्शन के माध्यम से 2021 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था। जिसमें अभी तक स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है। इसमें भूतल पर दो और पहली मंजिल पर दो मिलाकर 14 गुणा 14 मीटर वर्ग के कुल चार कोर्ट 10-10 मीटर शूटिंग रेंज के लिए बनाए गए हैं।

24 6

इनमें प्रत्येक में एक साथ 11-11 शूटर अभ्यास कर सकते हैं। वहीं भूतल पर 25 और 50 मीटर शूटिंग रेज के लिए दो कोर्ट बनाए गए हैं। इनमें एक साथ-5-5 शूटर अभ्यास कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिनिशिंग के लिए धौलपुर पत्थर लगाने का काम बाहरी दीवारों पर किया जा रहा है। जबकि भीतर से भी फिनिशिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। स्टेडियम के हॉस्टल के बराबर में तैयार हो रही नई शूटिंग रेंज में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं होगी।

इसमें खिलाड़ियों की पिस्टल व राइफल रखने के लिए स्टैंड, बुलट के लिए होल्डर, लक्ष्य पर निशाना लगने के बाद सीधे कंप्यूटर पर रिकार्ड होने जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं शूटिंग कोच अप्सरा ने बताया कि इस समय चल रही 10 मीटर शूटिंग रेंज में 41 शूटर अभ्यास के लिए आ रहे हैं। इनमें स्कूल जाने वाले शूटरों के लिए दोपहर बाद 3-6 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

25 5

जबकि स्कूल न जाने वालों के लिए सुबह 6-9 बजे तक अभ्यास कराया जाता है। यह खिलाड़ी इस समय स्वीमिंग पूल के नीचे बनी छोटी कोर्ट में अभ्यास कर रहे हैं। इस समय जिस कोर्ट में खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं उसमें केवल छह रेंज हैं। नए कोर्ट बनकर तैयार होने के बाद एक साथ 44 शूटर पिस्टल से 10 मीटर और 10 शूटर राइफल से 25 और 50 मीटर का अभ्यास कर सकेंगे।

पांच शूटरों ने नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

शूटिंग कोच अप्सरा ने बताया कि इन दिनों शूटिंग रेज में नेशनल के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। अभी तक पांच शूटरों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें विशाल पाल 374/400, कार्तिक सिंह 359/400, जयंत राज सिंह और आशीष मलिक 356/400 तथा वंश 347/400 शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments