Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

नहीं रुक रही मौतें, नारी निकतेन पर फिर हमला

  • टेस्टिंग लगातार बढ़ रही, 139 संक्रमित, चार मौतें, अब तक 9981 पॉजिटिव और 243 हो चुकी हैं मौतें
  • 198 पूरी तरह से ठीक होकर घर गए, 1968 भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना ने लगातार दूसरे दिन नारी निकतेन पर फिर हमला बोला और 25 संवासिनियों को संक्रमित कर दिया। वहीं, 16 हेल्थ वर्कर भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

सोमवार को 139 लोग संक्रमित निकले और चार मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 9981 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 243 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जंग जीत कर 198 लोग घर वापस गए। जबकि 1968 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि कोरोना के कारण एक बार फिर नारी निकेतन पर जोरदार हमला हुआ। रविवार को 22 संवासिनी संक्रमित निकली थी। जबकि आज 25 संवासिनियों को संक्रमण लग गया। एक तरह से देखा जाए तो लगभग पूरा नारी निकेतन ही संक्रमित हो गया है।

अब तक यहां पर 47 संवासिनियां संक्रमित हो चुकी है। अरविन्दपुरी टंकी मोहल्ले के एक परिवार की तीन महिलाएं संक्रमित निकली। इस मोहल्ले में पहले ही काफी लोग निकल चुके हैं। गुदड़ी बाजार महावीर वाली गली में दो संक्रमित, साकेत में कोरोना लगातार हमले कर रहा है और आज भी पांच लोग संक्रमित निकले।

रिठानी कुंडा में पांच लोगों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। सुभारती मेडिकल के लजित हॉस्टल में रहने वाले चार हेल्थ वर्कर पॉजिटिव पाये गए हैं। शास्त्रीनगर और जागृति विहार में लगातार पॉजिटिव निकल रहे हैं और आज भी आठ लोग संक्रमित मिले हैं। गुरुकुल डोरली स्कूल के सामने सीएट टायर के शोरूम में कार्यरत तीन लोग पॉजिटिव निकले हैं।

मेडिकल कालेज परिसर में रहने वाली एक महिला हेल्थ वर्कर संक्रमित निकली है। सार्इंपुरम दिल्ली रोड में दो लोगों को कोरोना हो गया है। सरधना के मढियाई गांव के छह लोग संक्रमित निकले हैं। कोरोना ने हेल्थ वर्करों को फिर से निशाना बनाया है। मंगल पांडेय नगर और लोहिया नगर में रहने वाले दो पुलिसकर्मी संक्रमित हो गये। पल्लवपुरम और ब्रह्मपुरी में संक्रमितों का निकलना जारी है।

इनकी हुई मौत

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि देवपार्क कालोनी बागपत रोड निवासी 47 वर्षीय, गंगानगर आई ब्लॉक निवासी 36 वर्षीय मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी 54 वर्षीय और पांडव नगर निवासी 52 वर्षीया महिला की मौत हो गई।

भुगतान नहीं तो शव नहीं

एक हॉस्पिटल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ अमानवीयता की भी मौत हो गई। मरने वाला आठ दिन से भर्ती था। सोमवार को अस्पताल में मौत के बाद उसका शव परिजनों को नहीं सौंपा गया। कहा गया कि पहले चार लाख का बिल भुगतान करें। मृतक के परिजनों ने पूछा कि चार लाख रुपये कैसे बैठा दिये? इसको लेकर अस्पताल में देर शाम तक बवाल होता रहा।

पीड़ित परिवार के लोगों की डॉक्टरों के बीच भिड़ंत हो गई। इस मामले में एक डॉक्टर का आॅडियो टेप भी वायरल हो रहा है, जिसमें भर्ती के दौरान 50 हजार रुपये में पूरा उपचार करने की बात कहीं जा रही है, मगर चार लाख बिल कैसे बना दिया? इसको लेकर बवाल होता रहा। पूरा बिल जमा न करने पर परिजनों को शव सौंपने से इनकार कर दिया था।

देर रात में मरने वाला का शव उसके परिजनों को कुछ भुगतान करने व डॉक्टरों के बीच समझौता होने के बाद ही सौंपने की बात कही जा रही है। संजीव शुक्ला निवासी बागपत रोड देव पार्क कॉलोनी कोरोना से पीड़ित थे। उन्हें मेडिकल से एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित परिवार का कहना है कि एक निजी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फ्री इलाज देने की बात कही जा रही है, फिर चार लाख का बिल कैसे बना दिया?

सरधना के महादेव में दो कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने 87 लोगों की कराई जांच

सरधना क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को महादेव गांव में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

सरधना में बढ़ते कोरोना केस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है। रोजाना हो रही जांच में नए केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा महादेव गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच कराई गई। इस दौरान टीम ने कुल 87 लोगों की जांच की। जिसमें दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले।

जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। साथ ही उनके परिवार को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार का कहना है कि दो केस महादेव गांव में सामने आए हैं। जिन्हें आइसोलेट करा दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

भाजपा पार्षद कोरोना संक्रमित

गंगानगर एफ ब्लॉक निवासी वार्ड-37 के भाजपा पार्षद गुलबीर सिंह सोमवार को कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए। वह पिछले कई दिनों से बुखार की चपेट में थे। सोमवार सुबह उन्होंने कसेरू बक्सर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना जांच करवाई तो वह संक्रमित निकले। वहीं, सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के लोग लापरवाही दिखाते हुए उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर जुटे रहे। पार्षद ने बताया कि उन्होंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए है, उन्हें भी अपनी जांच करवाते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img