Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सात और अस्पताल

  • साढ़े चार लाख से ज्यादा बने गोल्डन आयुष्मानकार्ड, जनपद में अब 78 अस्पताल आबद्ध

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) को और ज्यादा कारगर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में योजना के तहत सात और निजी अस्पतालों को आबद्ध/संबद्ध कर लिया गया है। इसमें तीन शहरी और चार अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के हैं। कहने का मतलब अब योजना से 78 अस्पताल जुड़ गए हैं।

बता दें कि जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत 2018 में 23 सितंबर को हुई थी। योजना के डिस्ट्रिक्ट को—आर्डिनेटर डॉक्टर सुशील गुप्ता ने बताया कि अब तक 4.50 लाख लाभार्थियों के गोल्डन आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सहारनपुर का आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में सूबे में दूसरा स्थान है।

अब आशा कार्यकर्ता भी कार्ड बनाने में सहयोग कर रही हैं। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि जनपद में 1.86880 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है। पात्र व्यक्ति इन अस्पतालों में गोल्डन आयुष्मान कार्ड दिखाकर पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं।

ये निजी अस्पताल हुए शामिल –

  • हरि हास्पिटल गागलहेड़ी।
  • सुनहरी देवी ट्रामा एवं प्रसूति रोग हास्पिटल।
  • गुप्ता हास्पिटल चमारीखेड़ा।
  • तारावती हास्पिटल।
  • जेएस सर्वोदय हास्पिटल लिंक रोड।
  • इंटरग्रिटी नर्सिंग होम हसनपुर चुंगी।

इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ने से पात्रों को सहूलियत होगी और उन्हें इसका लाभा मिल सकेगा। गोल्डन आयुष्मान कार्ड दिखाकर संबंधित अस्पताल में मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img