Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

मेरठ पहुंचे बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, बोले- मेरठ स्पोर्ट्स का गढ़

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: ओडिसा और यूपी के बीच रणजी मैच की पूर्व संध्या पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खेल जागरूकता रैली के मौके कहा कि आईपीएल खेल रहे बच्चे टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। वूमेन आईपीएल बिट्स खोले 951 करोड़ में महिला के लिए मीडिया राइट्स खरीदे गए। वायकॉम 18 ने बिट्स जीती।

उन्होंने कहा कि मेरठ आया था बोलर अच्छी बोल कर रहा था। भुवनेश्वर अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। प्रवीण कुमार को भी जगह दिलवाई और कीनिया भेजा गया। यूपी में टैलेंट बहुत है, मौका मिलना चाहिए। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि खिलाड़ियों की संख्या सीमित है। यूपी में तमाम टूर्नामेंट कराने की योजना है। यूपी क्रिकेट लीग शुरू करने की योजना है। सभी वरिष्ठ खिलाड़ी कहते हैं कि यूपी में टैलेंट है। मेरठ स्पोर्ट्स का गढ़ है यहां से बहुत लड़के आते हैं। महिला क्रिकेटर निकलना चाहिए। सबको आगे बढ़ना चाहिए। जो अच्छा खेले वही जीतेगी।

मेरठ डिस्ट्रिक्ट एसोसिशन ने गैर क्रिकेट खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड विजेता कुश्ती की अलका तोमर, दिव्या काकरान, बॉक्सिंग के रॉकी चौधरी, क्रिकेटर शिवम मावी, सौरभ को सम्मानित किया। इसके अलावा क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले कोच सम्मानित किए गए। इससे पहले विक्टोरिया पार्क के चारो तरफ खेल जागरूकता रैली निकली गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img