जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: जिले में होली का त्यौहार परपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें भगवतीगंज नगर व बलरामपुर नगर में जुलूस निकालकर जगह-जगह साउंड स्पीकर बचता हुआ गाना पर लोग झूमते रहे लोग भांगड़ा पर भी डांस करते हुए लोग नजर आए।
वहीं पर छोटे से बड़े व बूढ़े लोग रंग से सराबोर होकर नाचते हुए गाते धूम मचाते नजर आए एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल व रंग लगाकर गले से मिलकर एक दूसरे को बधाई देते रहे होली जुलूस में संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा जुलूस सकुशल व पुलिस प्रशासन व नगर कोतवाल ने शांतिपूर्वक होली को संपन्न कराने में अहम भूमिका रहा जिसमें भगवतीगंज नगर में प्रमोद चौधरी, सुनील गुप्ता कमलापुरी, राधेश्याम कमलापुरी, इंदल प्रसाद, संजय मोदनवाल, मनोज गुप्ता, राजू मोदनवाल, सुधीर मोदनवाल, युवा नेता कृष्ण कुमार गिहार, त्रिलोकी गुप्ता, डॉक्टर आकाश गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, सब्बू अंसारी, राकेश शिल्पकार, रोहित, विक्कू तिवारी, राहुल गुप्ता, रजत गुप्ता आदि लोग भगवतीगंज नगर व बलरामपुर नगर के कई हजारों की संख्या में लोग होली के जुलूस में मौजूद रहे।