जनवाणी संवाददाता |
रामराज: रामराज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवल नहर पुल से ट्रक में छुपा कर निर्दयता पूर्वक भरकर ले जाए जा रहे 53 पशु बरामद किए हैं। जिसमें पशुओं को ट्रक में छुपा कर ले जा रहे 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रामराज थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात को रामराज थाना पुलिस देवल नहर पुलिया के समीप चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुजफ्फरनगर की ओर से कुछ लोग ट्रक में छुपा कर पशुओं को निर्दयता पूर्वक भरकर बिजनौर की ओर लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही रामराज थाना पुलिस अलर्ट हो गई तथा संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद मुजफ्फरनगर की ओर से एक ट्रक संख्या एचआर 55 पी 3173 आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने पर उसके चालक ने ट्रक की गति बढ़ा दी जिसे रामराज थाना पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से 53 पशु बरामद हुए जिनको ट्रक में निर्दयता पूर्वक एक दूसरे के ऊपर नीचे जाल बनाकर तथा लटकाकर भरा हुआ था।
पुलिस ने ट्रक लेकर जा रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम जीशान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम सैदपुरा खुर्द थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र मुस्तफा निवासी बघरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी उसरा सहित थाना दुधारा जिला संतकबीर नगर तथा मोबीन पुत्र शानू निवासी बघरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर बताए है।
थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पकड़े गए लोगों को न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।