Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

भाजपा नेता ने पीड़ित हिंदू परिवारों से की मुलाकात

  • धार्मिक स्थल बनने से हिंदू परिवारों का गली से निकलना हुआ दूभर
  • 20 हिंदू परिवारों ने चस्पा करें मकान बिकाऊ के पोस्टर

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: खड़ौली गांव के ग्रामीणों ने दूसरे वर्ग के लोगों पर अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाने का आरोप लगाया था। धार्मिक स्थल बनने से हिंदू परिवारों का गली से निकलना दूभर हो गया। जिससे लगभग 20 हिंदू परिवारों ने घरों दीवारों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। जिसमें से पांच परिवार मकान बेचकर जा चुके हैं। शुक्रवार को भाजपा नेता ने पीड़ित हिंदू परिवारों से मुलाकात की वही पीड़ित परिवारों को न्याय का आश्वासन दिया।

हाइवे स्थित खड़ौली गांव निवासी कैलाश, जितेंद्र, विनोद, बंटी व मुकेश ने लगभग तीन दिन जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया था कि दूसरे वर्ग के लोगों ने अवैध रूप से एक धार्मिक स्थल का निर्माण कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार दूसरे वर्ग के एक युवक ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा शिक्षण संस्थान के लिए दिया था। लगभग दो महीने पूर्व दूसरे वर्ग के लोगों ने शिक्षण स्थान की जगह पर धार्मिक स्थल बना दिया था।

वही दूसरे वर्ग के लोग धार्मिक स्थल के बाहर सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे आने जाने वाले वह स्थानीय ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। विरोध करने पर दूसरे वर्ग के लोग अभद्रता व मारपीट पर उतारू हो जाते थे। साथ ही लोग महिलाओं छींटाकशी करते रहते हैं। जिस कारण महिलाओं का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को भाजपा नेता सचिन सिरोही पीड़ित हिंदू परिवारों से मिलने पहुंचे।

24

जहां भाजपा नेता ने पीड़ित हिंदू परिवारों को मकान बेचकर नहीं जाने की बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि वह उच्च अधिकारियों से मामले की सही तरह से जांच कराएंगे। भाजपा नेता ने प्रशासन से अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक स्थल पर सील लगाने की मांग की है।

साथ ही धार्मिक स्थल के ध्वस्तीकरण की भी मांग की है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि पुलिस ने दूसरे वर्ग के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है। मकान बेचकर जाने वाला कोई भी मामला नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया था। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धार्मिक स्थल के पास पिकेट तैनात पुलिस ने धार्मिक स्थल के बाहर पिकेट तैनात कर दी है। पुलिस ग्रामीणों व दूसरे वर्ग के लोगों पर बारीकी से नजर रख रही है। पुलिस के अनुसार धार्मिक स्थल के बाहर 24 घंटे पिकेट तैनात रहेगी। पुलिस दोनों वर्गों के असामाजिक तत्वों पर भी नजर बनाए हुए हैं। सीओ दौराला ने कहा कि माहौल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पर मचा बवाल, FWICE ने अमित शाह को लिखा पत्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

काम से पहचान

घटना तब की है जब अब्राहम लिंकन अमेरिका के...

सोनम बनाम सनम और तोताराम

शाम को हवाखोरी के इरादे से बाहर निकला ही...
spot_imgspot_img