जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आए दिन कोई न कोई बदलाव देखने को मिलता है। हाल ही में ट्विटर के नए मालिक एलेन मस्क ने एक बड़ा बदलाव किया था।
जी हां, बीते सोमवार को एलेन ने ट्विटर का लोगो ही चेंज कर दिया था। दरअसल एलेन ने ब्लू बर्ड की जगह एक डॉगी का लोगो ट्विटर पर लगा दिया है। वहीं अब एक नई इनफार्मेशन सामने आ रही है।
'Twitter Verified' has mass unfollowed legacy all verified accounts within a few hours.
The account has unfollowed nearly 225,000 accounts since yesterday pic.twitter.com/tOTQp2wJV3
— ANI (@ANI) April 7, 2023
बताया जा रहा है कि, ‘ट्विटर वेरिफाइड’ में कुछ घंटों के भीतर सभी सत्यापित खातों को बड़े पैमाने पर अनफॉलो कर दिया गया है। बता दें कि अकाउंट से कल तक लगभग 225,000 खातों को अनफॉलो कर दिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1