जनवाणी संवाददाता |
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शनिवार को पर्यटन विभाग द्वारा होटल राही में संचालित किये जा रहे चारधाम यात्रा नि:शुल्क पंजीकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लियाl
जिलाधिकारी ने बारीकी से पंजीकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा तथा वहां उपस्थित नेपाल के काठमांडू तथा देश के विभिन्न भागों से आये हुए तीर्थयात्रियों से बातचीत की तथा उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है, के संबंध में जानकारी ली, तो तीर्थयात्रियों ने बताया कि पंजीकरण केंद्र में सभी व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही हैं तथा कोई दिक्कत नहीं हैl
जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण केंद्र में छः काउंटर संचालित किये जा रहे हैं तथा प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक 475 यात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है, जो सायं 7.00 बजे तक जारी रहेगा l
इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पंजीकरण के लिए दो और काउंटर स्थापित् किये जाए और निर्देश दिये कि पंजीकरण केंद्र की सभी व्यवस्थाऐ चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए तथा यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिएl
जिलाधिकारी ने बताया कि हमें शिकायत मिली है कि कुछ प्राइवेट लोग पंजीकरण के लिए पैसे वसूल रहे हैं, जबकि पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है, ऐसे तत्वों के खिलाफ अधिकारियों को कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं l
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त व राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1