Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

वनडे में शीर्ष पर आस्ट्रेलिया, तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया शीर्ष पायदान पर पहुंच गया है। तो वहीं भारतीय टीम खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। उधर, पाकिस्तानी टीम से पहले पायदान का ताज छिन गया है।

हालांकि, शीर्ष तीन टीमों के बीच फासला काफी कम है। पहले स्थान पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के पास 116 और तीसरे स्थान पर गई भारत के पास 115 अंक हैं। ऐसे में विश्व कप के दौरान शीर्ष तीन टीमों के बीच रैंकिंग में उलटफेर देखने को मिलेगा।

आईसीसी की रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद रैंकिंग में यह बदलाव आया है। पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 113 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। भारत के पास भी इतने ही अंक थे, लेकिन दशमलव की गणना में भारत पीछे था और दूसरे स्थान पर था। पाकिस्तान की टीम 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img