- खबर छपने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर आखिरकार भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी पुलों के निकट गंगनहर में रस्से बंधवाने के साथ ही बड़ी लाइटें लगवा दी गई हैं। जनवाणी द्वारा इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था। समाचार प्रकाशित होन के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराई। कांवड़ यात्रा को लेकर इस बार प्रशासनिक लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं।
कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। मगर प्रशासनिक तैयारी पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़िया गुजर रहे हैं तो वहीं भारी वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इसके अलावा गंगनहर में पुलों के आसपास रस्से तक नहीं डलवाए गए थे। जनवाणी ने बुधवार को अंक में इन समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार छपने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया।
प्रशसान ने सभी पुलों पर बैरिकेडिंग करके गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। इसके साथ पुलों के आसपास गंगनहर में रस्से डलवाते दिए गए हैं और बड़ी लाइटें लगवा दी हैं। ताकि गंगनहर में नहाने वाले कांवड़ियों के साथ कोई हादसा नहीं हो। बुधवार को पुलिस ने गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों को नहीं चढ़ने दिया। इसके अलावा सभी पुलों के पास रस्से लगाने का काम जारी रहा।
सेवा शिविरों में बड़े डीजों पर लगाई रोक
इस बार सेवा शिविरों में बड़े डीजे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां तक की डाक कांवड़ में भी बड़े डीजे ले जाने पर रोक लगा दी गई है। यदि किसी ने प्रतिबंध के बाद भी बड़े डीजे लगाए या ले जाने की कोशिश तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। बुधवार को पुलिस ने सभी सेवा शिविरों में बड़े डीजे हटवा दिए। उनके स्थान पर केवल दो कोलम लगाने की अनुमति प्रदान की गई।
डीजे में करंट लगने से युवक की मौत के मामले के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशसान ने साफ कर दिया है कि सेवा शिविरों और डाक कांवड़ में बड़े डीजे नहीं लगने दिए जाएंगे। इसके लिए सभी डीजे संचालकों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को पुलिस ने सभी सेवा शिविरों से बड़े डीजे हटवा दिए। उनके स्थान पर दो कोलम की अनुमति प्रदान की गई।
साथ ही सेवा शिविर संचालकों और डीजे संचालकों को हिदायत दी गई कि यदि किसी ने आदेश का उलंघन्न किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि कांवड़ यात्रा में बड़े डीजे की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी सेवा शिविरों से बड़े डीजे हटवा दिए गए हैं। डीजे संचालकों को भी हिदायत दी गई है।