Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

उमस ने किया निढाल, पारा 36 डिग्री के पार

  • चटख धूप और बढ़ते तापमान से शहरवासी रहे पसीना-पसीना

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस के कारण लोग दिन भर पसीना-पसीना हो गए। गुरुवार को दिन का तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया। तापमान के बढ़ने के कारण लोग अपने घरों के अंदर कैद रहे। बढ़ती गर्मी के कारण हाइवे और बाजार सुनसान रहे। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पश्चिमी क्षोभ में बदलाव होने की उम्मीद है। जिसके चलते मौसम में लगातार बदलाव के संकेत बने हुए हैं।

उमस बढ़ने के कारण लोगों में दिन निकलते ही गर्मी का एहसास देखा गया है। राजकीय मौसम वैधशाला पर गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 76 एवं न्यूनतम आर्द्रता 62 प्रतिशत दर्ज की गई।

10 18

मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में लगातार गर्मी का स्तर बढ़ रहा है। गुरुवार को 36 डिग्री पर तापमान पहुंच गया है। जिससे गर्मी बढ़ने के कारण फिर से बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि अगले 24 घंटे में फिर से बदलाव होने की संभावना है। जिसके चलते फिर से लोगों को गर्मी से परेशानी मिलेगी।

प्रदूषण में हुआ बेहतर बदलाव

वेस्ट यूपी में मौसम के साथ-साथ प्रदूषण में भी बेहतर बदलाव हुआ है। महानगर में जहां प्रदूषण का स्तर 300 के पार रहता था। अब बारिश के बाद उस प्रदूषण में सुधार हुआ है। मेरठ में इस समय प्रदूषण का स्तर 58 चल रहा है। जबकि पल्लवपुरम में 74, गंगानगर में 65 एवं जयभीमनगर में 41 प्रदूषण का स्तर है। इसके अलावा वेस्ट यूपी के बागपत में 72, गाजियाबाद में 84, मुजफ्फरनगर में 54 प्रदूषण का स्तर रहा है।

बिजली आपूर्ति में लगातार लग रहे कट से सदर के व्यापारी परेशान

मेरठ: शहर में विद्युत आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिस वजह से आम जनता के साथ व्यापारी भी परेशान हो रहें है। सदर सराफा बाजार के व्यापारियों में विद्युत आपूर्ति को लेकर काफी आक्रोश पनप रहा है। जबकि गंगानगर, लालकुर्ती, तोपखाना, मवाना रोड, मोहनपुरी, कंकरखेड़ा, माधवपुरम, प्रहलाद नगर, ब्रह्मपुरी, बच्चा पार्क जैसे इलाकों में भी दिनभर आपूर्ति बाधित होती रही। सदर सराफा बाजार के व्यापारी पिछले 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से खासे परेशान है।

बुधवार को जहां 18 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही तो गुरूवार को भी हर एक घंटे बाद कट लगने की समस्या से व्यापारी जूझते रहे। सदर सराफा बाजार के महामंत्री अनिल जैन ने बताया गुरूवार को पूरे दिन बाजार में आपूर्ति बाधित होती रही। जिसको लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। सदर बिजलीघर के जेई को आपूर्ति दुरुस्त कराने के लिए शिकायत लिखकर दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

12 22

गुरुवार को व्यापारियों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की तैयारी कर ली थी लेकिन बाद में उन्हें समझाने पर वह शांत हुए। यही हाल शहर के अन्य इलाकों का भी रहा। कंकरखेड़ा में भी दिन में कई बार एक से दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। जबकि रिहायशी इलाकों में रहने वाली आम जनता को भी दिनभर अघोषित विद्युत कटौती का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई जगह जनता भीषण गर्मी में पीने के पानी तक को तरस गई।

वहीं, इस संबंध में राजेन्द्र बहादुर, अधिक्षण अभियंता, शहर ने बताया कि सदर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह वहां अधिक लोड है। बार-बार केबल में फाल्ट हो रहा है, लोड कम करने के लिये नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है, लेकिन जगह उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह रुका हुआ है। सांसद ने भी मौका मुआयना किया है। एक दो दिन में हालात ठीक हो जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img