Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

सीटीईटी: घुमावदार प्रश्नों से चकराए छात्र

  • केंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले छात्रों को नहीं मिला प्रवेश
  • परीक्षा छूटने पर वेस्टर्न रोड पर रही जाम की स्थिति

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार को जिले के 45 केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन किया गया। परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा 2 पालियों में कराई गई। प्रथम पाली में पंजीकृत 23819 परीक्षार्थियों में से 19700 ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 22762 में से 19363 उपस्थित रहे। पहली पाली में 4119 और दूसरी पाली में 3399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बता दें कि सीटीईटी की पहली पाली प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में जूनियर स्तर के शिक्षक के लिए परीक्षा हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली 2:00 से 4:30 बजे रही। वेस्टेंड रोड स्थित स्कूलों समेत तमाम केंद्रों में भी सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए थे।

23 16

शहर के अलावा देहात और दूसरे जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ आए उनके परिजनों के वाहन वेस्ट एंड रोड पर पार्क होने के चलते जाम की स्थिति बनी रही। जिसे पुलिस को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए सीबीएसई ने 45 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे।

चेकिंग के बाद छात्रों को दिया गया केंद्रों पर प्रवेश

परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसमें देरी न हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालियों में करीब दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। जिससे चेकिंग प्रक्रिया इत्मीनान से पूरी हो। परीक्षार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आभूषण के साथ अंदर जाने नहीं दिया गया।

देरी से पहुंचने वाले छात्रों को नहीं मिला प्रवेश

सीटीईटी की पहली पाली में 9:30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी के लिए गेट नहीं खोला गया। कुछ अभ्यर्थी गेट बंद होने के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे और प्रवेश देने की गुहार लगाई, लेकिन किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img