- पीड़िता को रोक रही पुलिस, जाकिरा को एसएसपी तक जाने से कौन रोक रहा?
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनवाणी की मुहिम बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। दिनभर की रिमझिम बरसात में भी एसएसपी दफ्तर पर फरियादियों की भीड़ रही। जाकिर कॉलोनी की रहने वाली जाकिरा का दर्द बेहद दुखदाई है।
जाकिरा ने बताया कि पांच तारीख से वह लगातार एसएसपी आफिस की चक्कर लगा रही है। यहां मुझे एसएसपी साहब से मिलने नहीं दिया जा रहा है, बाहर ही रोक दिया जाता है।
- केस-1
थाना: लिसाड़ीगेट, पीड़ित का नाम: मोहम्मद आलिम
मोहम्मद आलिम लक्खीपुरा में रहते हैं। इनका अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आलिम ने बताया कि उनका भाई गोली मारने की धमकी दे रहा है। रोजाना धमकी देता है और परेशान कर रहा है।
आलिम का आरोप है कि चौकी और थाने पर सुनवाई बिल्कुल नहीं हो रही है। वो सब भगा देते हैं इसलिए एसएसपी साहब के पास आए थे उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है।
- केस-2
थाना: खरखौदा, पीड़ित का नाम: धीरज त्यागी
धीरज त्यागी गांव पांची के रहने वाले हैं। धीरज त्यागी बताते हैं कि इनके भतीजे को कुछ लोगों ने 21 मई को गोली मार दी थी। इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था
मगर, एक आरोपी खुलेआम घूम रहा है। खरखौदा थाने की पुलिस चौथे आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसएसपी साहब ने न्याय का भरोसा दिलाया है।
- केस-3
थाना: मोदीपुरम, पीड़िता का नाम: संध्या शर्मा
मोदीपुरम स्थित एक स्कूल में बतौर प्रिंसीपल काम करने वाली संध्या शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति खुद को पत्रकार बताता है। उसके बच्चे इनके स्कूल में पढ़ते हैं। बच्चों की फीस मांगने पर धमकी देते हैं।
संध्या शर्मा ने बताया कि आरोपी पत्रकार कहता है कि फीस नहीं नहीं जमा करेंगे बल्कि आप मुझे पैसे दो क्योंकि मैं पत्रकार हूं। एसएसपी साहब से मिली हूं उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- केस-4
थाना: परतापुर, पीड़िता का नाम: रोशनी
पचपेड़ा की रहने वाली रोशनी का कहना है कि 21 तारीख को दोपहर में उसकी आंटी शबनम किन्नर के उपर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। जिससे आंटी के शरीर के पूरे कपड़े जल गए और आंटी भी बुरी तरह से घायल हो गईं थीं।
रोशनी का दावा है कि आरोपियों ने इससे पहले भी एक अटैक किया था, यह दूसरी बार जनलेवा हमला किया है। आंटी को जान का खतरा है। परतापुर थाने की पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। एसएसपी साहब के पास आए थे कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
- केस-5
थाना: ब्रह्मपुरी, पीड़िता का नाम: जाकिरा
जाकिर कॉलोनी की रहने वाली जाकिरा का दर्द बेहद दुखदाई है। जाकिरा ने बताया कि पांच तारीख से वह लगातार एसएसपी आफिस की चक्कर लगा रही है। यहां मुझे एसएसपी साहब से मिलने नहीं दिया जा रहा है, बाहर ही रोक दिया जाता है। जाकिरा का आरोप है कि उसके हसबैंड जावेद और दो अन्य लोगों ने उसपर कातिलाना हमला किया। मुझसे जबरन तलाक लेने की कह रहे हैं।
मुझे तीनों ने मिलकर मारा पीटा और जबरिया पकड़कर थाना ब्रह्मपुरी लेकर गए। थाने पर उनकी सुनी जाती है और उल्टे मेरे ऊपर 151 में मुकदमा दर्ज करवा दी। इसके बाद से मेरी शिकायत पर थाना ब्रह्मपुरी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। तब से आज तक एसएसपी आफिस में रोजाना आती हूं यहां मुझे बाहर ही रोक दिया जाता है। मैं रोजाना वापस चली जाती हूं।