Monday, September 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसीसीएसयू में शुरू होगा रुसी विश्वविद्यालय सेंटर

सीसीएसयू में शुरू होगा रुसी विश्वविद्यालय सेंटर

- Advertisement -
  • सीसीएसयू प्रदेश का होगा पहला विश्वविद्यालय जहां खुलेगा यह केंद्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आए दिन नई खोज हो रही है। जल्द ही विश्वविद्यालय में रूसी विश्वविद्यालय अपना एक केंद्र खोलने जा रहा है। जिसका एमओयू साइन हो चुका है। सीसीएसयू विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जहां रशियन मिनिन विवि स्टडी सेंटर खोलने जा रहा है। इस सेंटर से देश भर के विवि जुड़कर रशियन भाषा, संस्कृति आदि से संबंधित पाठ्यक्रम चला सकेंगे।

यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने दी। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सीसीएसयू न सिर्फ रशियन भाषा के डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्स चलाएगा बल्कि वैल्यू एडेड कोर्स भी कराएगा। सीसीएसयू में कुछ दिन पहले रशिया के मिनिन विवि का प्रतिनिधिमंडल करार करने आया था जिसके लिए विवि की ओर से एमओयू साइन किया गया था। जिसके बाद अब मिनिन विवि परिसर में स्टडी सेंटर खोलेगा। सेंटर का इंफ्रा स्ट्रैक्चर भी मिनिन विवि तैयार करेगा।

सेंटर के शुरू होने पर मिनिन विवि अपने खर्चे पर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए भेजेगा, जो रशियन साहित्य, संस्कृति, भाषा आदि पढ़ाएंगे। विवि में खुलने वाले सेंटर से देशभर के विवि जुड़कर अपने यहां भी पाठ्यक्रम संचालित कर सकेंगे। रशियन स्टडी सेंटर बनने के बाद विवि रशियन भाषा के डिप्लोमा व सर्टीफिकेट डिप्लोमा करने के साथ वैल्यु एडेड कोर्स शुरू करेगा।

14 24

वैल्यु एडेड कोर्स को कोई भी कर सकता है, इसके लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है। रशियन मिनिन विवि से शैक्षणिक करार के तहत स्टडी सेंटर बनाने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा है कि रशियन विवि के स्टडी सेंटर बनाने का लाभ सभी विवि को मिलना चाहिए, इसलिए आॅनलाइन जोड़ा जाए।

ए प्लस-प्लस मिलने के बाद सीसीएसयू एनआईआरएफ रैंकिंग लाने में जुटा

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ए प्लस-प्लस प्राप्त करने के बाद अब नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की अंडर-100 रैंकिंग में स्थान हासिल करने के लिए जुट गया है। जिसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अब अधिक से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा और विश्वविद्यालय की छवि के साथ शैक्षिक स्तर को सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शोध निदेशक प्रो. बीरपाल ने बताया की नैक में ए प्लस-प्लस ग्रैड होेन की वजह से एनआईआरएफ में सीसीएसयू को पांचवें क्राइटेरिया में तीन नंबर मिलेंगे। 2023 की एनआईआरएफ रैकिंग के लिए दिसंबर तक शोध, विकास, विवि की छवि आदि को लेकर डाटा भेजा जाएगा। एनआईआरएफ में स्कोपस और वेब आॅफ साइंस में प्रकाशित शोध पत्रों का खास महत्व होता है इसलिए इन सभी चीजों पर अधिक फोकस किया जाएगा।

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए खुले पंजीकरण

चौधरी चरण सिंह विवि विश्वविद्यालय परिसर के विभागों में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों (बीपीईएस पाठ्यक्रम को छोड़कर) सत्र 2023-24 के आनलाईन पंजीकरण एक बार फिर से 25 से 27 तक के लिए खोले जा रहे हैं, जिसमें विभाग एवं कोर्स नहीं भरे जाएंगे।

15 23

बता दें कि पहले से पंजीकृत लेकिन अप्रवेशित अभ्यर्थी तथा नए पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन करके ब्लेक आॅफर लेटर 25 से 28 तक डाउनलोड कर व उसमें अपनी इच्छा से कोई भी कॉलेज विभाग (जिस विभाग में सीटें रिक्त हो) व कोर्स (जिसके लिए अभ्यर्थी अर्हता रखता हो) भरकर परिसर विभाग में 28 तक जमा कर दें एवं अभ्यर्थी प्रति प्राप्त कर लें।

परिसर विभाग में जमा किए गए ब्लंैक आॅफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष नियमानुसार परिसर विभाग वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्रवेश 29 से 30 तक करेंगे। संबंधित विश्वविद्यालय परिसर विभाग द्वारा 30 तक प्रवेश संपुष्ट (कंफर्म) किया जाना अनिवार्य है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments