Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

वकीलों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

  • महिला अधिवक्ता और पिता पर मुकदमा लिखने पर वकील है नाराज

जनवाणी संवाददाता |

हापुड़/मेरठ: तहसील चौराहा पर वकीलों ने किया चक्का जाम महिला अधिवक्ता व उनके पिता पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज है वकील। पर महिला अधिवक्ता ने छेड़छाड़ वी पीछा करने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस प्रशासन ने आरोपी सिपाही पर ना तो कोई कार्रवाई की और ना ही मुकदमा दर्ज किया। पुलिस द्वारा सिपाही पर कार्रवाई न करने से नाराज वकीलों ने तहसील चैपाल पर चक्का जाम कर दिया।

पुलिस के समझाने पर नहीं हटे वकील धरना प्रदर्शन स्थल पर वकील वकीलों वह पुलिस में झड़प हो गई।पुलिस का आरोप है वकीलों के द्वारा पुलिस के साथ अभद्रता वह मारपीट की गई है। मारपीट के बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज के दौरान पुलिस व वकीलों में आमने-सामने की झडप हो गई आधा दर्जन वकील घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश शर्मा का कहना है कि वकीलों द्वारा हमारे थाना प्रभारी वह क्षेत्र अधिकारी के साथ धक्का मुक्की की गई वह थाने के अंदर कुर्सियों को फेंका गया।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वकीलों को खदेड़ा इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी ेआई हैं। बार एसोसिएशन का कहना है कि कि दोषी पुलिस कर्मियों का निलंबन कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए वह हापुड़ कोतवाल को निलंबन किया जाए।। अधिवक्ता प्रियंका त्यागी वह उनके पिता पर दर्ज मुकदमा वापस हो वह अधिवक्ता प्रियंका त्यागी का मुकदमा भी दर्ज हो। संगठन का कहना है कि अधिवक्ताओं की मांग नहीं मानी गई तो पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे। घायल पुलिसकर्मी अधिवक्ताओं का अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

लाठीचार्ज के विरोध पर मेरठ के वकीलों का उग्र प्रदर्शन

मेरठ: मंगलवार को हापुड़ कचहरी में पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया। इसके बाद मेरठ में वकीलों ने जब वीडियो को दिखा तो वीडियो में पुलिस प्रशासन द्वारा हिंसात्मक होकर महिला व पुरुष वकीलों पर लाठीचार्ज करते हुए दिखे। जिसको देखकर मेरठ के वकील आक्रोशित हो गए और दोपहर लगभग 3:00 बजे हनुमान मंदिर स्थित गेट पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए इकट्ठे हो गए। इसके बाद मेरठ बार एसोसिएशन व जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री पहुंचे।

जिन्होंने पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घोर निंदा की एवं मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा ने दोपहर 3:00 बजे से विरोध स्वरूप न्याय कार्य से व्रत रहने का ऐलान किया। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद चौधरी व जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल तोमर ने बताया कि हापुड़ जिले में महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी के विरुद्ध पुलिस ने झूठे मुकदमे लिखवा दिए थे। जिसको समाप्त कराए जाने के लिए हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अपनी मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के पास बैठे हुए थे।

इसके बाद पुलिस प्रशासन ने वहां पर मौजूद सभी अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू करवा दिया। जिसमें वहां के पूर्व अध्यक्ष सहित तमाम अधिवक्ता घायल हुए हैं। इसके बाद मेरठ कचहरी में वकीलों ने आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और पुलिस कर्मियों को कचहरी से बाहर भगा दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img