Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

PM Modi Garba Song: पीएम मोदी ​के गरबा कविता को सिंगर ध्वनि भानुशाली ने दी आवाज, दिया यह नाम, जमकर हो रहा वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिनेमा जगत की पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने गानों से सबके दिल पर राज करती हैं। वहीं, इस बार अभिनेत्री प्रधानमंत्री को भी खुश कर दिया है। बताया जा रहा है कि ध्वनी ने पीएम मोदी की एक लिखी कविता को अपने गीत में बदल दिया है। ​जो कि बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसी के साथ ध्वनि ने पीएम मोदी के लिए ट्वीट भी किया है।

69 3

सिंगर ने ट्वीट में लिखा है कि, प्रिय नरेंद्र मोदी जी

66 4

https://x.com/dhvanivinod/status/1713037789150003578?s=20

गाने के बाद सिंगर ने ट्वीट में लिखा है कि, प्रिय नरेंद्र मोदी जी, तनिष्कबागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा बहुत पसंद आया और हम एक ताज़ा लय, रचना और स्वाद के साथ एक गीत बनाना चाहते थे। आगे ध्वनि ने लिखा कि जस्ट म्यूजिक ने इस गीत और वीडियो को जीवंत बनाने में हमारी मदद की।​ जिसके बाद सिंगर ने गाने का लिंक भी शेयर कर दिया है।

67 4

पीएम मोदी ने भी उनका धन्यवाद किया

64 3

https://x.com/narendramodi/status/1713063193592086899?s=20

ध्वनि के ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने भी उनका धन्यवाद किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने सिंगर को धन्यवाद करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, धन्यवाद ध्वनिविनोद, तनिष्क बागची और की टीम गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए जो मैंने वर्षों पहले लिखी थी! यह कई यादें वापस लाता है।

64 4

मैंने कई वर्षों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा। #सोलफुलगरबा।

 गीत हमारे खूबसूरत राष्ट्र की जश्न की भावना

68 3

साथ ही अभिनेता जैकी भगनानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि यह एक विशेष क्षण होता है जब एक गीत हमारे खूबसूरत राष्ट्र की जश्न की भावना के साथ गूंजता है और गारबो का मधुर जादू ऐसा ही करता है – खुद नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा गया, और ध्वनी द्वारा गाया गया और @tanishk_bagchi द्वारा रचित, यह यहाँ है जो कि नवरात्रि समारोह को विशेष बनाता है! #गार्बो गाना अब रिलीज़ हो गया है। इसके बाद फैंस के ढ़ेरों कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा बरकरार, ‘मालिक’ और ‘सुपरमैन’ की रफ्तार धीमी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Baghpat News: आशा कार्यकत्री की गोली मारकर हत्या, शव बोरे में बंद मिला

जनवाणी संवाददाता |बड़ौत: बड़ौत कोतवाली क्षेत्र राजपुर खामपुर गांव...
spot_imgspot_img