Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

पिता-बेटी का जान देने का प्रयास, हड़कंप

  • लोन की रकम वसूल करने पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों ने बुलाई पुलिस
  • ब्याज समेत बैंक की तीन लाख की रकम है बकाया दो दिन का दिया समय

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र में बकाया वसूलने आए फाइनेंस कर्मियों का विरोध करने के लिए पिता, बेटी संग छत से लटक गया। गले में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर पिता छत से लटककर सुसाइड करने लगा। युवक की हरकत देखकर बैंककर्मियों और पुलिस फोर्स को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वहीं, मोहल्ले वालों ने जमकर विरोध कर दिया। दिनदहाड़े पिता, बेटी को सुसाइड करते देख मोहल्ले में हंगामा मच गया। पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों को रेलिंग से नीचे उतारकर बचाया।

ब्याज सहित 34 लाख की रकम बकाया

मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के चमड़ा पैंठ का है। यहां रहने वाले खलील, पुत्र शरीफ ने सात साल पहले शुभम फाइनेंस कंपनी से आठ लाख रुपयों का लोन लिया था। खलील ने अपने 100 गज के मकान पर फाइनेंस कंपनी से यह लोन लिया था। मंगलवार को फाइनेंस कंपनी का स्टाफ पुलिस को लेकर खलील का घर सील करने पहुंचे।

कंपनी स्टाफ का आरोप है कि खलील ने लोन की रकम अब तक अदा नहीं की है। उस पर आठ लाख की मूल रकम और ब्याज सहित कुल 34 लाख रुपये बकाया हैं। जिसकी अदायगी होनी है। अब तक बकाया न देने के कारण स्टाफ उसका घर सील करने पहुंचा।

बेटी को साथ लेकर छत से लटका पिता

फाइनेंस कंपनी की टीम अपने साथ लोहिया नगर और ब्रहमपुरी दो थानों की भारी फोर्स लेकर पहुंचे। जैसे ही कंपनी स्टाफ पुलिस की मदद से खलील के घर को सील करने लगे तो खलील बेटी लाइबा के साथ अपने दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया। उसने अपने और बेटी दोनों के गले में रस्सी से फांसी का फंदा बना लिया। दो मंजिला छत पर लोहे की रैलिंग से बेटी संग सुसाइड करने लटक गया।

बेटी संग लगा लिया फांसी का फंदा

पड़ोसियों ने फुर्ती दिखाकर किसी तरह बचाया पिता, बेटी को सुसाइड करता देख, कंपनी स्टाफ, पुलिस और पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। मोहल्ले वालों ने वहां पुलिस और फाइनेंस कंपनी के स्टाफ का विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें भला बुरा कहने लगे। आनन फानन में कुछ पड़ोसी तुरंत छत पर गए। किसी तरह खलील उसकी बेटी को रैलिंग से सुरक्षित उतारा।

फाइनेंस कंपनी ने दी मोहलत

वहीं मौके पर हंगामा, विरोध होता देख कंपनी स्टाफ फोर्स के साथ वापस लौट गया। फाइनेंस कंपनी ने खलील को बुधवार तक का समय दिया है। वो बुधवार एक दिन में या तो बकाया पैसा जमा करे, नहीं तो कंपनी उसका घर जब्त करेगी।

बिना नोटिस सील लगाने पहुंचे कंपनी कर्मी

खलील का आरोप है कि उसे लोन लिए सात साल हो गए। लोन देने के बाद आज तक फाइनेंस कंपनी ने कभी उसे पैसा वापसी के लिए सूचित नहीं किया। न कभी कोई फोन आया न कोई रिकवरी आई। आज अचानक कंपनी वाले मकान सील करने पहुंच गए। बिना नोटिस और पूर्व सूचना के ये लोग मकान पर सील लगाने आ गए हैं। नियमानुसार रिकवरी की जानकारी देना चाहिए था। बिना नोटिस मकान कैसे सील कर सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img