जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में आए दिन शो के मेकर्स हर दिन नए ट्विस्ट लेकर आते है। जिसकों लेकर शो हमेशा लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहता है।
अक्सर शो में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक रहते है और शो में आगे क्या होने वाले है। इसके लिए भी। अब इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि मेकर्स बिग बॉस के 10वें हफ्ते में डबल इविक्शन प्लान कर सकते हैं।
बता दें कि 10वें हफ्ते में एलिमिनेशन के लिए घर के 4 सदस्यों एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और यूट्यूबर अनुराग डोभाल को नॉमिनेट किया गया है।
जबकि, जिसमें बिग बॉस की ओर से पहले ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हो चुके नील भट्ट का भी नाम शामिल है। अब जमकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते अनुराग डोभाल या ऐश्वर्या शर्मा बेघर होने के लिए चुने जा सकते हैं। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में दावा किया जा रहा है कि डबल एलिमिनेशन में इन दोनों ही सदस्यों का नाम होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वोटिंग ट्रेंड्स में इस वक्त सबसे कम वोट्स एक्टर नील भट्ट को मिले हैं। जबकि, तीसरे नंबर पर ऐश्वर्या शर्मा का नाम है।
दूसरे नंबर पर यूट्यूबर अनुराग डोभाल का नाम है। जबकि, पहले नंबर पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हैं। इस हिसाब से फिलहाल नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में सबसे सुरक्षित सदस्य अंकिता लोखंडे का नाम है।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि बिग बॉस के मेकर्स डबल इविक्शन इस बार नहीं प्लान करेंगे। इसकी वजह घर के 4 मजबूत कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में है। ऐसे में हो सकता है कि इस हफ्ते ये डबल एलिमिनेशन न हो पाए।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1