- आठ साल में 10 फीट भी नहीं सरक पाए पीडब्ल्यूडी और वन विभाग
- सेही बार-बार सड़क के नीचे बना रही सुरंग
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: मेरठ-बड़ौत रोड पर हर्रा मोड़ के निकट पिछले आठ साल से सेही ने पीडब्ल्यूडी विभाग की नाक में दम करके रख दिया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग बार-बार सड़क में सुरंग बनाने वाली सेही को पकड़ पाने में पूरी तरह विफल रहा है। अब एक बार फिर सेही द्वारा लगभग 10 फीट लंबी सुरंग सड़क के नीचे बना दी गई। जिससे सड़क काफी दूर तक धंस कर गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई है।
यह दिलचस्प और अनोखी घटना पिछले आठ साल से मेरठ-बड़ौत रोड पर हर्रा मोड़ के निकट लगातार घटती रही है। दरअसल, हर्रा मोड़ के निकट एक सेही वन्य जीव द्वारा सड़क के नीचे सुरंग बनाने का काम बदस्तूर किया जा रहा है। सड़क किनारे वन विभाग की ग्रीन बेल्ट की खाई की ओर से सुरंग बनाकर सेही सड़क के दूसरी पर निकलने की कोशिश करती है। इसी कोशिश में सेही बार-बार सड़क के नीचे कई फीट लंबी सुरंग बना चुकी है। अब एक बार फिर पीडब्ल्यूडी विभाग की इसी सड़क पर सेही ने लगभग 10 फीट लंबी सुरंग बनाकर तैयार कर दी है।
इसके कारण सड़क काफी दूर तक धंसने के साथ गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सेही को पीडब्ल्यूडी और वन विभाग पकड़ पाने में पूरी तरह से विफल रहा है। दो विभागों के लिए जी का जंजाल बनी सेही वन विभाग की ग्रीन बेल्ट में से सुरंग बनाकर पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क के नीचे तक पहुंच जाती है। जबकि सेही द्वारा लगातार बार-बार प्रयास करके सड़क में सुरंग बनाकर आईना दिखा रही है।
वन विभाग के कर्मचारी भी सेही की सुरंग को बार-बार बंद करके थक चुके हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सेही से वह हार चुके हैं। कई बार सड़क को ठीक कराया जा चुके हैं, लेकिन सेही बार-बार सुरंग बना रही है।
लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ सड़क का निर्माण
सरधना: सालों से क्षतिग्रस्त मार्ग का दंश झेल रहे कई गांव के लोगों को आखिरकार परेशानी से निजात मिलने वाली है। लंबे इंतजार के बाद क्षतिग्रस्तु मुल्हैड़ा पिठलोकर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को भी सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी रहा। उम्मीद है कि बहुत जल्द सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। मुल्हैड़ा पिठलोकर मार्ग से कई गांव के लोग गुजरते हैं। यह मार्ग कई सालों से क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए थे। कई जगह से मार्ग चकरोड में तब्दील हो चुका था।
जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर आए हादसे हो रहते हैं। लंबे समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। तहसील स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करने के बाद भी सालों तक कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। कई बार शिकायत के बाद आखिरकार ग्रामीणों का इंतजार खत्म हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सोमवार को भी सड़क निर्माण युद्धस्तर पर जारी रहा। उम्मीद है कि बहुत जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों को काफी राहत मिल सकेगी।