Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा

CINEWANI 1

 


निया शर्मा, टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर अपनी ग्लैम तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। अपनी गजब की खूबसूरती, दमदार एक्टिंग टेलेंट और फैशन स्टेटमेंट से टीवी और ओटीटी के आॅडियंस के दिलों में निया ने खास जगह बनाई है। निया शर्मा एशिया की टॉप-50 सेक्सिएस्ट महिलाओं की लिस्ट में दो बार शुमार हो चुकी हैं। साल 2016 में वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर थीं, जबकि साल 2017 में उन्होंने दूसरी रैकिंग हासिल की थी। निया शर्मा का नाम, आज छोटे पर्दे की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में लिया जाता है। निया शर्मा की हर अदा कातिलाना होती है। अक्सर वह अपने फैशन को लेकर ट्रोल भी होती रहती हैं और तारीफें भी पाती हैं। अपने बोल्ड अंदाज से लाखों दिल जीते हैं।

कलर्स टीवी पर आॅन एयर हुए नए शो ‘सुहागन चुड़ैल’ को लेकर इन दिनों निया शर्मा सुर्खियों में हैं। इस शो के जरिए लगभग 4 साल बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की है और फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखकर काफी एक्साइटेड हैं। ‘सुहागन चुड़ैल’ की कहानी, एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसे एक चुड़ैल के जाल में फंसे अपने पति को बचाना है। पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने वाली निया ने इस फैंटसी फिक्शन ड्रामा में एक चुड़ैल के किरदार निभाया। इस शो में निया शर्मा के अलावा, जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंघा रॉय भी लीड रोल में हैं। ‘सुहागन चुड़ैल’ से पहले निया ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘नागिन 4’, ‘झलक दिखला जा 10’ जैसे कई टीवी शो में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में 14 साल पूरे किए हैं। निया शर्मा ने 2010 में टीवी सीरियल ‘काली- एक अग्निपरीक्षा’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद वह सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में नजर आईं. इस सीरियल में उन्हांने ‘मानवी’ की भूमिका निभाई और घर-घर में अपनी पहचान बना ली। साल 2014 के दौरान निया शर्मा ने सीरियल ‘जमाई राजा’ में ‘रोशनी पटेल’ का किरदार निभाया। इस किरदार के लिए निया को काफी सराहना मिली। इस शो में रवि दुबे के साथ उनके कई इंटीमेट सीन थे। कुछ ही महीनों में ये शो दर्शकों को इतना पसंद आया कि, देखते ही देखते इसकी टीआरपी सबसे ज्यादा हो गई थी।

तीन साल तक लगातार, छोटे पर्दे पर टी वी शो ’जमाई राजा’ के माध्यम से निया और रवि दुबे ने लोगों के दिलो पर राज किया। इसके वेब ’स्पिन ’जमाई राजा 2.0’ (2019) में भी रवि दुबे और निया शर्मा बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आए। निया ने ‘झलक दिखला जा 10’ जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया । सीरियल ‘नागिन 4’ में भी निया को खूब लोकप्रियता मिली थी। वह साल 2017 के दौरान ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा 2020 में वे ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ जैसे रियलिटी शो की विजेता भी बनीं। निया शर्मा ने वेब सिरीज ’टिवस्टेड’ (2017-18) और ’जमाई राजा 2.0’ (2019) में जबर्दस्त बोल्ड सीन देकर हर किसी को हैरान कर दिया। उनके हाव भाव देखकर लगता है कि, उन्हैं इस तरह के सीन करने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं होती। उनका बोल्ड अवतार यकीनन जानलेवा होता है। 17 सितंबर, 1990 को दिल्ली में पैदा हुई, टी वी एक्ट्रेस निया शर्मा का वास्तविक नाम नेहा शर्मा है। टीवी शोज के अलावा निया शर्मा अब तक कुछ म्यूजिक वीडियो में भी अपने काम से दर्शकों को आकर्षित कर चुकी हैं। उनका एक एलबम ‘पैसा पैसा’ जबर्दस्त हिट हुआ था।

निया ज्यादातर वेस्टर्न आउटफिट में नजर आती हैं लेकिन साड़ी और लहंगे में भी वह जबर्दस्त सैक्सी लगती है। उनका इंडियन अवतार भी उनके वेस्टर्न लुक की तरह जानलेवा होता है। डिजिटल प्लेटफार्म के प्रचलन में आ जाने के बाद निया शर्मा की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा ही बढ वुकी है। ओटीटी प्लेटफार्म पर निया शर्मा बोल्डनेस की सारी हदें तोड़ते हुए, वह सब कुछ कर रही हैं, जो टीवी पर उनके लिए उतना संभव नहीं था। निया ने 2017 में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘टिवस्टेड’ से ओटीटी डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज में निया ने अपने ग्लैमरस लुक और फीमेल एक्ट्रेस के संग लिपलॉक सीन के कारण काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।


janwani address 4

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img