नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। अब इस मामले को लेकर एक नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि, फोरेंसिक लैब की जांच के अनुसार, सैफ के घर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ व्यक्ति और पुलिस की गिरफ्त में मौजूद आरोपी दोनों अलग-अलग शख्स हैं। तो आइए जानते है पूरा मामला…
आरोपी की पहचान
बता दें कि, 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर हुए हमले के बाद से पुलिस इस केस की जांच कर रही है। सैफ के घर से बरामद सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि जो व्यक्ति सैफ के घर में घुसते और बाहर निकलते हुए देखा गया और जो पुलिस की गिरफ्त में आरोपी है, वह दोनों अलग-अलग शख्स हैं।
मामले में आया नया मोड़
फोरेंसिक लैब की जांच में यह सामने आया कि सीसीटीवी में दिखा व्यक्ति और गिरफ्तार आरोपी दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं। इससे यह साफ होता है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद व्यक्ति सैफ के घर में दिखे व्यक्ति से मेल नहीं खाता।
रिपोर्ट से पता लगता है
कथित तौर पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की शारीरिक बनावट, हाइट और चेहरा गिरफ्तार आरोपी से बिल्कुल अलग है। इससे एक बात साफ होती है कि पुलिस की गिरफ्त में मौजूद व्यक्ति सैफ के घर में दिखे व्यक्ति से बिल्कुल अलग है।
पुलिस की जांच जारी है
इस नए खुलासे के बाद, पुलिस ने अपनी जांच को और भी तेज कर दिया है। अब पुलिस को यह सुनिश्चित करना होगा कि गिरफ्तार आरोपी वास्तव में सैफ अली खान पर हुए हमले में शामिल था या नहीं। इसके लिए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और बाकी सबूतों की तलाश में जुट गई है।