जनवाणी संवाददाता |
बागपत: खेकड़ा क्षेत्र में रटौल- ढिकौली मार्ग पर गांव खैला मोड़ के समीप विनोद भाटी का पीएसबी फिलिंग सेंटर है। पेट्रोल पम्प कार्यरत गांव गौरीपुर मितली निवासी पप्पन पुत्र इन्द्रपाल व कपिल पुत्र इन्द्र पाल काम करते है। बुधवार की रात करीब दस बजे बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर एक कर्मचारी को घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पप्पन ने बताया की रात्रि लगभग 10 बजे वह पम्प पर स्वीफ कार सवार 6 युवक वहा पहुंचे।
दोनों कर्मचारियों से मारपीट की। कपिल के सिर पर गहरी चोट मारकर घायल कर दिया और 40 हजार की नगदी लूट फरार हो गए। इसके बाद पीडितों ने पेट्रोल पम्प मालिक और 112 पर पुलिस को सूचना दी। साथ ही, घायल को रटौल चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस पेट्रोल पम्प पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच मे लगी है।