- रात्रि में रागिनी और दिन में किसान सभा से लोगों में बढ़ रहा है जोश
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर में नेशनल हाइवे पूर्वी यमुना नहर के निकट किसानों ने सातवें दिन धरना दिया। इस मौके पर कई खापों के चौधरियों ने भागीदारी की। वक्ताओं ने कहा कि किसान को एक ओर अन्नदाता बताने वाले सरकार के नुमाइंदे अगले ही पल उन्हें आतंकवादी और ठलवे आदि नामों से संबोधित करते हैं। यानि कि उनका इरादा नहीं है कि किसानों के दर्द को समझें।
वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को केवल ढकोसला करार दिया। उन्होंने कहा कि वह मन की बात करते तो धरने पर बैठे किसानों से करते । उनसे दूर-दूर भाग रहे हैं।
शुक्रवार को धरने में कई खापों के चौधरियों ने पहुंच कर समर्थन दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिन किसानों के लिए सकंट के दिन हैं। यदि तीन काले कानूनों का विरोध न किया और उन्हें समाप्त करने के लिए लोगों ने एकजुटता न दिखाई तो वह दिन दूर नहीं जब उनसे उनकी जमीन छीन ली जाएगी। आज यह कांट्रेक्ट फार्मिंग का कानून लाएं हैं।
कल यह जमीन से बेदखल कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी उन्हें माफ नहीं करेगी यदि उन्होंने एकजुटता दिखाकर इन कानूनों की वापसी न दिखाई। उनके बच्चे बेरोजगार होकर मजदूरी करने को मजबूर होंगे। प्राइवेट नौकरी करेंगे। फिर कार्पोरेट अपनी मर्जी से ही उन्हें वेतन देंगे। अभी तक उनके पास कहने को तो है कि उनकी जमीन है और वह जमीन में अपना रोजगार कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि धरने को मजबूती से चलाने में सभी सहयोग करें। धरने की अध्यक्षता पंवार खाप के चौधरी धर्मवीर सिंह ने की तथा संचालन विक्रम सिंह आर्य व आशुतोष तोमर ने किया।
धरने का नेतृत्व किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजपाल सिंह थाबा चौधरी कर रहे हैं। इस मौके पर चौधरी बलजोर सिंह आर्य, रणवीर सिंह सहानपुर किसान यूनियर अध्यक्ष, डा. ओमपाल सिंह, संजीव लिलौन, गगन धामा, जयवीर सिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेन्द्र सिंह, धर्मपाल चेयरमैन, सतेन्द्र खोखर, आशुतोष, सोमपाल बड़ौली, सभासद रेनु तोमर आदि ने विचार रखे। पूर्व विधायक वीरपाल राठी, शौकेन्द्र पहलवान, मास्टर जितेंद्र तोमर, सोनू, दीपक प्रधान, मास्टर वीरेंद्र, रणधीर सिंह, विजेंदर सिंह आदि ने धरनारत किसानों का मनोबल बढ़ाया।
धरने पर पहले दिन वक्ताओं ने पहुंचकर दिया सहयोग
सात दिन से चल रहे धरने पर पहले दिन महिलाओं ने पहुंच कर किसानों का सहयोग किया। इस मौके पर महिलाओं का नेतृत्व सभासद रेनु तोमर ने किया। रेनु तोमर ने इस मौके पर बताया कि वह किसान परिवार है। वह किसानों का सहयोग नहीं करेंगी तो कौन करेगा। उनकी जमीन पर यदि दूसरा खेती करेगा तो वह ऐसा नहीं होने देंगे। वह यहां प्रतिदिन महिलाआें को लेकर आएंगी। अन्य गांवों में मौजूद महिलाआें से संपर्क करके उन्हें यहां लेकर आती रहेंगी।
रात्रि में अलाव जलाकर रागिनियों का आनंद ले रहे हैं किसान
रात्रि में ठिठुरते हुए किसान अलाव का सहारा ले रहे हैं। रात्रि में मनोरंजन के लिए वह रागिनियों का आनंद लेते हैं। रात्रि में रागिनी पार्टी यहां आ जाती हैं। दिन जब भी समय मिलता है। तभी रागिनियां शुरु हो जाती हैं। बीच में अलाव जलता रहता है। उसके चारों ओर किसान बैठे रहते हैं। रात्रि में भी किसान यहां आते हैं।
आने लगा है धरनास्थल पर दान व भोजन सामग्री
धरना स्थल पर आए दिन भोजन सामग्री पहुंच रही है। यहां लोग नकद धनराशि भी देने लगे हैं। किसानों ने तंबू के एक ओर खाने के लिए भट्ठी चला रखी है। दोपहर और सायं का भोजन यहां बनाया जाता है। काफी संख्या में लोग जिससे जो बन रहा है। वह यहां लेकर आ रहा है। आट्टा, सब्जी, दाल, घी, दूध आदि यहां आना शुरु हो गया है।
चलाया जाएगा अनुशासित व नियमानुसार धरना
धरने का नेतृत्व कर रहे थांबा चौधरी ब्रजपाल सिंह ने बताया कि धरने को अनुशासित चलाया जा रहा है। युवकों से विशेष रूप से अनुरोध किया जा रहा है कि वह यहां किसी प्रकार का अनुशासन न खराब करें। यहां आने वाले और यहां से बराबर को निकलने वालों से तहजीब से पेश आएं। सभी का आदर करें। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान शुरु करने के लिए कमेटी गठित की गई है। जिससे लोगों को यहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने में कोई देरी न हो।